CG New Minister List: नए मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण की तैयारी शुरू,कैबिनेट में कई पहली बार बने विधायक व कुछ पुराने दिग्गज होंगे शामिल,देखें संभावित कैबिनेट लिस्ट…

छत्तीसगढ़ के मंत्रिमंडल का विस्तार एक दो दिन में हो सकता है। खबर है कि आधा दर्जन मंत्री कल शपथ ले सकते हैं। इधर इंडोर स्टेडिम में शपथ ग्रहण की तैयारी शुरू हो गयी है

CG New Minister List: नए मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण की तैयारी शुरू,कैबिनेट में कई पहली बार बने विधायक व कुछ पुराने दिग्गज होंगे शामिल,देखें संभावित कैबिनेट लिस्ट…
CG New Minister List: नए मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण की तैयारी शुरू,कैबिनेट में कई पहली बार बने विधायक व कुछ पुराने दिग्गज होंगे शामिल,देखें संभावित कैबिनेट लिस्ट…

CG New Minister List

रायपुर 18 दिसंबर 2023। छत्तीसगढ़ के मंत्रिमंडल का  विस्तार एक दो दिन में हो सकता है। खबर है कि आधा दर्जन मंत्री शपथ ले सकते हैं। इधर इंडोर स्टेडिम में शपथ ग्रहण की तैयारी शुरू हो गयी है। जानकारी के मुताबिक नये और पुराने चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। इससे पहले दिल्ली से लौटे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी इस बात के संकेत दिये थे कि नये मंत्रिमंडंल के शपथ में अब ज्यादा वक्त नहीं है । मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने कहा कि समय पर मंत्रिमंडल विस्तार की जानकारी दे दी जायेगी। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द ही होगा।जानकारी के मुताबिक इंडोर स्टेडियम में नये मंत्रियों के शपथ ग्रहण की तैयारी चल रही है। इस शपथग्रहण में 5 हजार से ज्यादा लोग उपस्थित हो सकते हैं।

छत्तीसगढ़ के संभावित मंत्री : नए मंत्रियों को लेकर जो ताजा जानकारी सामने निकलकर आई है उसके मुताबिक़ बस्तर विधायक केदार कश्यप, लता उसेंडी और किरण देव को नए मंत्रिमंडल में जगह मिलने की पूरी संभावना है। इसी तरह रायपुर क्षेत्र के विधायकों में बृजमोहन अग्रवाल और पुरंदर मिश्रा जबकि रायगढ़ से विधायक चुने गए ओपी चौधरी व आरंग से गुरु ख़ुशवंत साहेब ,अहिवारा से विधायक डोमनलाल कोर्सेवाडा का नाम प्रमुखता से सामने आया है। बहरहाल अब यह तो शपथ ग्रहण के दिन ही तय हो पायेगा कि वह आठ विधायक कौन है जिन्हे सीएम से अपनी टीम में जगह देने वाले है।