CG- छात्रा की बेरहमी से हत्या: सिरफिरे ने छात्रा की ली जान.... ट्यूशन जा रही 17 साल की लड़की की कुल्हाड़ी मारकर सनकी ने की हत्या.... फैली सनसनी.... आरोपी गिरफ्तार.....
Chhattisgarh Student Murder Balod Crime News: छत्तीसगढ़ के बालोद में 17 वर्षीय युवती की धारदार हथियार से वारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। घर से ट्यूशन के लिए निकली छात्रा की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला बालोद जिले के सांकरा (करहीभदर) गांव का है। एकतरफा प्रेम के चलते नाबालिग की जान ले ली गई है। (Chhattisgarh Student Murder, Balod Crime News)




Chhattisgarh Student Murder
Balod Crime News: छत्तीसगढ़ के बालोद में 17 वर्षीय युवती की धारदार हथियार से वारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। घर से ट्यूशन के लिए निकली छात्रा की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला बालोद जिले के सांकरा (करहीभदर) गांव का है। एकतरफा प्रेम के चलते नाबालिग की जान ले ली गई है। (Chhattisgarh Student Murder, Balod Crime News)
छात्रा रोजमर्रा की तरह अपने गांव बरही से करहीभदर ट्यूशन जाने के लिए मंगलवार की सुबह साढ़े 6 बजे निकली थी। इसी बीच जब स्कूटी से ट्यूशन जा रही थी, तब बीच रास्ते पर सांकरा गांव पहुंचते ही सिरफिरे युवक ने उसे रोक लिया। सांकरा निवासी 32 साल के रवि निषाद ने उसे रोक दिया। (Chhattisgarh Student Murder, Balod Crime News)
उस दौरान वहां पर कोई नहीं था। इसका फायदा उठाते हुए गर्दन पर कुल्हाड़ी से बेरहमी से वार कर दिया। इसके कारण नाबालिग ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना को अंजाम देने के बाद युवक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला। (Chhattisgarh Student Murder, Balod Crime News)
मौके पर बालोद थाने की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी की तलाश में जुट गई थी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी रवि नाबालिग को मारने के लिए पहले से योजना बना लिया था और हाथ मे कुल्हाड़ी लेकर रास्ते पर उसका इंतजार कर रहा था। (Chhattisgarh Student Murder, Balod Crime News)