CG- Road Accident का खौफनाक VIDEO: टैंकर ने बाइक सवार को रौंदा.... टैंकर की चपेट में आया बाइक सवार 20 मीटर तक घसीटते हुए गया.... देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला LIVE VIDEO......

Chhattisgarh Road Accident Live Video Bilaspur Road Accident: टैंकर ने बाइक सवार को सामने से टक्कर मार दिया. जिसके बाद वह गिर गया. टैंकर के सामने फंसी बाइक करीब 20 मीटर दूर तक घसीटते गई. तोरवा थाना क्षेत्र के बिलासपुर-मस्तूरी नेशनल हाइवे में ढेका मोड़ की घटना है. हादसे का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. 

CG- Road Accident का खौफनाक VIDEO: टैंकर ने बाइक सवार को रौंदा.... टैंकर की चपेट में आया बाइक सवार 20 मीटर तक घसीटते हुए गया.... देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला LIVE VIDEO......
CG- Road Accident का खौफनाक VIDEO: टैंकर ने बाइक सवार को रौंदा.... टैंकर की चपेट में आया बाइक सवार 20 मीटर तक घसीटते हुए गया.... देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला LIVE VIDEO......

Chhattisgarh Road Accident Live Video

 

Bilaspur Road Accident: टैंकर ने बाइक सवार को सामने से टक्कर मार दिया. जिसके बाद वह गिर गया. टैंकर के सामने फंसी बाइक करीब 20 मीटर दूर तक घसीटते गई. तोरवा थाना क्षेत्र के बिलासपुर-मस्तूरी नेशनल हाइवे में ढेका मोड़ की घटना है. हादसे का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. 

 

वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पार करते समय बाइक सवार को टैंकर सामने से टक्कर मारते हुए नजर आ रहा है. टैंकर की ठोकर से बाइक सवार गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रायपुर की ओर से आ रहे नेशनल हाइवे से मस्तूरी तरफ जा रही थी. सामने से बाइक सवार युवक मोड़ पर रोड क्रास कर रहा था. 

 

तभी वह अचानक टैंकर के सामने आ गया. टैंकर की टक्कर से बाइक सवार युवक सड़क पर गिर गया. उसकी बाइक टैंकर के सामने फंस गया और घसीटता रहा. इस हादसे में घायल बाइक सवार दोमुहानी निवासी गुलशन गोयल है. वे अपनी बाइक से किसी काम से शहर आ रहे थे. तभी यह हादसा हो गया. 

 

देखें वीडियो