CG- रेप का आरोपी रेलकर्मी गिरफ्तार: महिला टीचर से दुष्कर्म.... फिर मारपीट.... रेलकर्मी ने शादी करने का किया था वादा.... 6 सालों तक किया अनाचार.... बाद में बोला, 'मैं तो शादीशुदा हूं'.... फिर जो हुआ......

Chhattisgarh Crime News, Offense of physical abuse registered against railway employee, Railway employee accused of rape arrested बिलासपुर. रेलवे कर्मी के विरुद्ध शारीरिक शोषण का अपराध दर्ज़ किया गया. पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी रेलकर्मी को गिरफ्तार किया है. मामला बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है. फेसबुक के माध्यम से टीचर से दोस्ती कर उसके साथ दुष्कर्म किया गया. 

CG- रेप का आरोपी रेलकर्मी गिरफ्तार: महिला टीचर से दुष्कर्म.... फिर मारपीट.... रेलकर्मी ने शादी करने का किया था वादा.... 6 सालों तक किया अनाचार.... बाद में बोला, 'मैं तो शादीशुदा हूं'.... फिर जो हुआ......
CG- रेप का आरोपी रेलकर्मी गिरफ्तार: महिला टीचर से दुष्कर्म.... फिर मारपीट.... रेलकर्मी ने शादी करने का किया था वादा.... 6 सालों तक किया अनाचार.... बाद में बोला, 'मैं तो शादीशुदा हूं'.... फिर जो हुआ......

Chhattisgarh Crime News, Offense of physical abuse registered against railway employee, Railway employee accused of rape arrested

 

बिलासपुर. रेलवे कर्मी के विरुद्ध शारीरिक शोषण का अपराध दर्ज़ किया गया. पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी रेलकर्मी को गिरफ्तार किया है. मामला बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है. फेसबुक के माध्यम से टीचर से दोस्ती कर उसके साथ दुष्कर्म किया गया. 

 

रेलकर्मी ने दोस्ती होने के बाद उससे शादी करने का वादा किया और छह साल तक शारीरिक संबंध बनाते रहा. तब उसने टीचर को बताया था कि उसकी शादी नहीं हुई. बाद में उसने शादी होने की जानकारी दी. झांसे में आई टीचर ने उसके खिलाफ केस दर्ज करा दिया. नाम आरोपी अश्वनी कुमार बंजारे उम्र 46 वर्ष है. 

 

कोरबा जिले की 40 साल की महिला टीचर अविवाहित है. सात साल पहले फेसबुक के माध्यम से उनकी दोस्ती तोरवा क्षेत्र के हेमूनगर निवासी रेलकर्मी अश्वनी कुमार बंजारे हुई थी. महिला से दोस्ती होने के बाद दोनों आपस में बातचीत करने लगे और फिर मिलने लगे. 

 

 

इस दौरान दोनों के बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गया और रेलकर्मी उसके साथ शादी करने का वादा कर दुष्कर्म करने लगा. महिला टीचर ने पुलिस को बताया कि रेलकर्मी मंगला क्षेत्र के मकान में उसके साथ दुष्कर्म करता था. जब उनकी दोस्ती और प्रेम संबंध बना, तब उसने अपने आप को अविवाहित बताया था. 

 

उस समय रेलकर्मी ने महिला टीचर के साथ शादी करने का झांसा दिया था. जब टीचर ने शादी करने के लिए दबाव बनाया, तब करीब पांच साल बाद रेलकर्मी अश्वनी अपनी पत्नी को लेकर टीचर के पास पहुंचा तो टीचर को उसके विवाहित होने की जानकारी मिली. रेलकर्मी के झांसे में आई महिला केस दर्ज कराने पुलिस के पास पहुंच गई. पुलिस ने दुष्कर्म का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.