CG Politics : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जारी किया बड़ा बयान, एनडीए सरकार बनने को लेकर कही ये बात.......

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सीडब्ल्यूसी की बैठक में शामिल होने दिल्ली रवाना हुए। आपको बता दें छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी को बंपर जीत मिली है। 11 लोकसभा सीटों वाले राज्य में 10 सीटों पर इस बार कमल खिला है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की बड़ी हार हुई है।

CG Politics : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जारी किया बड़ा बयान, एनडीए सरकार बनने को लेकर कही ये बात.......
CG Politics : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जारी किया बड़ा बयान, एनडीए सरकार बनने को लेकर कही ये बात.......

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सीडब्ल्यूसी की बैठक में शामिल होने दिल्ली रवाना हुए। आपको बता दें छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी को बंपर जीत मिली है। 11 लोकसभा सीटों वाले राज्य में 10 सीटों पर इस बार कमल खिला है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की बड़ी हार हुई है। इस मामले में बघेल ने कहा, इस बार लगता था चार-पांच सीट आ जाएगी। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में लोगों का बीजेपी की तरफ रुझान रहा है। अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग तरीके का रुझान रहा है। पब्लिक के बीच हम लोग उस तरीके से बातें नहीं रख पाए। 

एनडीए की सरकार 5 साल नहीं चलेगी। इस पर भूपेश बघेल ने कहा, आंध्रप्रदेश और बिहार दोनों राज्य स्पेशल स्टेटस मांग रहे हैं। इसी आधार पर नायडू उस समय एनडीए से अलग हुए थे। अग्निवीर और जाति जनगणना अलग होना चाहिए, यह इंडिया गठबंधन की मांग है। ये सारी चीजें मोदी सरकार के विपरीत है। बीजेपी यूसीसी की बात करेंगे तो नीतीश और नायडू दोनों खड़े हो जाएंगे। दोनों जगह मुस्लिम आरक्षण लागू है। भूपेश बघेल ने कहा, मोदी अटल जी नहीं है, जो सबको साथ में लेकर चले। मोदी किसी की नहीं सुनते हैं।