CG में फर्जी पुलिस वाला गिरफ्तार: पुलिस की वर्दी पहन करता था अवैध वसूली... घेराबंदी कर पकड़ा गया....
Chhattisgarh Crime, Fake policeman arrested, illegal extortion wearing police uniform




Chhattisgarh Crime, Fake policeman arrested, illegal extortion wearing police uniform
️जांजगीर-चांपा। फर्जी पुलिस बनकर अवैध वसूली करने वाला आरोपी बलौदा पुलिस के हत्थे चढ़ा। आरोपी मोटरसाइकिल में घूमकर अवैध वसूली करता था। फर्जी पुलिस को वर्दी पहने कोरबा रोड कुरमा मोड़ के पास बलौदा पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से मोटरसाइकिल एवं वर्दी बरामद किया गया। आरोपी प्रकाश कुमार खूंटे के विरूद्ध धारा 170, 171, 419,420 भादवि के तहत कार्यवाही की गई। आरोपी को दिनाँक 28 फरवरी को न्यायिक रिमांण्ड में भेजा गया।
पुलिस को सूचना मिली की रात्रि 08.00 बजे ग्राम कुरमा का प्रकाश खुंटे उम्र 26 वर्ष बलौदा कोरबा मेन रोड कुरमा मोड़ के पास पुलिस वर्दी पहन कर अपने मो.सा. होण्डा साइन क्र. CG12AB 5309 में घुम रहा है और आने जाने वाले ट्रेक्टर एवं अन्य वाहनों को रोककर मैं पुलिस वाला हूं कहकर तुम्हारा फाइन पटेगा कहकर डरा धमका रहा है। तथा ग्रामीणों को ठगकर अवैध रूप से पुलिस का भय दिखाकर पैसे वसुल कर रहा है जिस पर आरोपी प्रकाश कुमार खूंटे के विरूद्ध थाना बलौदा में धारा 170, 171, 419,420 भादवि पंजीबद्ध किया गया।
प्रकरण की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुये तत्काल बलौदा पुलिस मौके पर पहूंचकर घेराबंदी कर प्रकाश खूंटे को पकड़कर आरोपी प्रकाश खुंटे से एक मो.सा. होण्डा साइन क्र. CG 12 AB 5309 एवं अवैध वसुली रूपया 200- रूपया एक खाखी रंग पुलिस वर्दी शर्ट, पेंट, टोपी, बेल्ट, स्पोर्टस जुता बरामद कर आरोपी प्रकाश खुंटे उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम कुरमा बलौदा को दिनांक 28.02.23 को विधिवत गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड में भेजा गया।