CG- 4 लोगों की दर्दनाक मौत: 5 अलग-अलग भीषण सड़क हादसे... मौके पर ही चार लोगों की गई जान... दर्जनों घायल... कई की हालत गंभीर....
अलग-अलग पांच भीषण सड़क हादसे की खबर है. इन हादसों में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों में एलआईसी एजेंट, वकील और दो युवक शामिल है. सभी हादसे अलग-अलग जिलों में हुए. कई लोग घायल हुए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.




Chhattisgarh Road Accident, 4 people died
Raipur/ Baloda Bazar/ Ambikapur/ Ambagarh Chowki/ Janjgir Champa: अलग-अलग पांच भीषण सड़क हादसे की खबर है. इन हादसों में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों में एलआईसी एजेंट, वकील और दो युवक शामिल है. सभी हादसे अलग-अलग जिलों में हुए. कई लोग घायल हुए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रायपुर में खड़ी ट्रक से कार टकरा गई. पति की मौत हो गई. पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है. बलौदा बाजार में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को ठोकर मार दी. दो युवकों की मौके पर मौत हो गई. एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. अंबागढ़ चौकी क्षेत्र में वकील की मौत हो गई. अंबिकापुर में तेज रफ्तार कार के पलटने से 5 युवक घायल हो गए. शिवरीनारायण मेला देखकर लौट रहे ग्रामीणों से भरी मेटाडोर पलट गई. 30 ग्रामीण घायल हो गए.
एलआईसी एजेंट की मौत, पत्नी की स्थिति गंभीर
रायपुर के राखी थाना क्षेत्र अंतर्गत अभनपुर मुख्य मार्ग पर खड़ी ट्रक से तेज रफ्तार कार जा भिड़ी. गरियाबंद के रहने वाले जयप्रकाश पात्रा एलआईसी एजेंट थे. पत्नी गीतांजलि पात्रा के साथ कार से रायपुर आ रहे थे. गाड़ी वह स्वयं चला रहे थे. जयप्रकाश पात्रा की तुरंत ही मौत हो गई. उनकी पत्नी गीतांजलि पात्रा को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. स्थिति गंभीर बनी हुई है.
दो युवकों की मौके पर ही मौत
बलौदा बाजार जिले के तेरंगा रोहरा गांव में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को अपनी चपेट में ले लिया. दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. एक गंभीर रूप से घायल है.
वकील की मौत
अंबागढ़ चौकी क्षेत्र के वकील दारा साहू अपने मित्र ढाल सिंह साहू के साथ कार से राजनांदगांव गए थे. वापस लौटते समय दारा साहू कार चला रहे थे. डोंगरगांव बगदाई नदी के पास उन्हें झपकी आ गई और उनकी कार सड़क किनारे बबूल के पेड़ से टकरा गई. दारा साहू की मौत हो गई. वही उनके मित्र ढाल सिंह साहू का इलाज राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में जारी है.
तेज रफ्तार कार पलटी
अंबिकापुर जिले के लखनपुर थाना अंतर्गत ग्राम जजगा गांव में तेज रफ्तार कार के पलटने से 5 युवक घायल हो गए. चार की स्थिति गंभीर बनी हुई है. केशगवा निवासी संतोष कुमार अपने साथी सोनू, गौरव, राहुल कुमार और दीपक के साथ ग्राम नवापारा से अपने गृह ग्राम केशगवा जाने के दौरान जजगा मंदिर के समीप कार पर से चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार सड़क के नीचे खेत में 5 से 6 पलटी खाते हुए खेत में जाकर सीधी खड़ी हो गई. संतोष कुमार, सोनू, गौरव, राहुल की गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.