"निःशुल्क टाई बेल्ट पाकर बच्चे हुए प्रसन्न, बनाये तिरंगे झण्डे"

"निःशुल्क टाई बेल्ट पाकर बच्चे हुए प्रसन्न, बनाये तिरंगे झण्डे"

 

 

पंडरिया-- नगर से लगे ग्राम बिरकोना के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शाला में अध्ययनरत समस्त छात्र- छात्राओं को टाई एवम बेल्ट का निःशुल्क वितरण किया गया। ज्ञात हो कि यह वितरण हर साल स्वतंत्रता दिवस के दो दिनों पूर्व किया जाता है, जिससे बच्चों में राष्ट्रीय पर्व को एक नए उत्साह से मनाने की प्रेरणा प्राप्त होती है।

         संस्था के शिक्षक राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि छात्रों में अनुशासन की भावना बनाये रखने, एक रूपता लाने, बच्चों एवम पालकों को विद्यालय की ओर आकर्षित करने हेतु समय समय पर अनेक गतिविधियाँ एवम कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं, जिससे छात्र- छात्राओं का सर्वांगीण विकास हो सके।

शासन के निर्देशानुसार प्रति शनिवार को बस्ता मुक्त दिवस के रूप में बाल सभा करके मनाया जाता है। जिससे बच्चों का शारीरिक, बौद्धिक, रचनात्मक, ज्ञानात्मक,तार्किकता, नवाचारी आदि के साथ-साथ क्रीड़ा एवम खेलकूद की गतिविधियां कराई जाती हैं। जिसमे बच्चे बढ़- चढ़कर हिस्सा लेते हैं तथा इनकी उपस्थिति में भी वृद्धि होती है।

 इसी कड़ी में प्रधान पाठिका नंदनी चंद्राकर एवम शिक्षक सुरेंद्र पटेल द्वारा इस शनिवार अनेक गतिविधियां कराई गई जिसमे छात्र बालक दास, वेदप्रताप, आकाश एवम दलबीर आदि साथियों द्वारा शून्य निवेश नवाचार के तहत बनाई गई आजादी का अमृत महोत्सव थीम पर तिरंगे झण्डे की आकृति बहुत ही खूबसूरत एवम मनमोहक था। जो प्राकृतिक रूप से फूल एवम पत्तियों का उपयोग करके बनाया गया था। जिसका निरीक्षण संकुल समन्वयक हामिद खान सर द्वारा करके बच्चों को पुरुस्कार देते हुए उनका उत्साहवर्धन किये।