CG- ASI की दर्दनाक मौत: भीषण हादसा.... पुलिस की गाड़ी पलटी.... ASI की मौके पर ही मौत.... आरक्षक और एएसआई की बेटी घायल.... परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल.....
Chhattisgarh Road Accident, Policemen Bolero Overturned, ASI Died, Constable and ASI's Daughter Injured Kondagaon Road Accident: पुलिस बोलरो अनियंत्रित होकर पलट गई. बोलेरो में सवार ASI की मौत हो गई. वहीं ASI की बेटी और आरक्षक घायल हैं. इलाज अस्पताल में चल रहा है. हादसा सुकमा से रायपुर जाने के वक्त हुआ. हादसा केशकाल थाना क्षेत्र के ग्राम सिंगनपुर की है.




Chhattisgarh Road Accident, Policemen Bolero Overturned, ASI Died, Constable and ASI's Daughter Injured
Kondagaon Road Accident: पुलिस बोलरो अनियंत्रित होकर पलट गई. बोलेरो में सवार ASI की मौत हो गई. वहीं ASI की बेटी और आरक्षक घायल हैं. इलाज अस्पताल में चल रहा है. हादसा सुकमा से रायपुर जाने के वक्त हुआ. हादसा केशकाल थाना क्षेत्र के ग्राम सिंगनपुर की है. (Chhattisgarh Road Accident, Policemen Bolero Overturned, ASI Died, Constable and ASI's Daughter Injured, Kondagaon Road Accident)
सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक ओमप्रकाश नरेटी अपने स्थाफ के दो आरक्षक नरसिंग मरकाम, परमेश्वर मांडले के साथ विभागीय कार्य के लिए रायपुर जा रहे थे. रात करीब डेढ़ बजे सिंघनपुर के पास बेलोरो कार अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई. वाहन दो तीन पलटी खाकर पलट गई. (Chhattisgarh Road Accident, Policemen Bolero Overturned, ASI Died, Constable and ASI's Daughter Injured, Kondagaon Road Accident)
इस हादसे में एएसआई ओमप्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची केशकाल पुलिस ने घायल लोगों को अस्पताल उपचार के लिए लाया. वहीं कार सवार एएसआई की बेटी और एक आरक्षक को चोट आई है. साथ ही दो अन्य को हल्की चोट आई है. सभी को उपचार के लिए रात में ही अस्पताल लाया गया. (Chhattisgarh Road Accident, Policemen Bolero Overturned, ASI Died, Constable and ASI's Daughter Injured, Kondagaon Road Accident)