पुण्यतिथि स्मृति पर 41लोगो ने किया रक्तदान...ब्लड बैंक दुर्ग में 41 यूनिट रक्तदान कर दी गई श्रद्धांजलि...

41 people donated blood on death anniversary memory 41 units of blood were donated in Blood Bank Durg Tribute

पुण्यतिथि स्मृति पर 41लोगो ने किया रक्तदान...ब्लड बैंक दुर्ग में 41 यूनिट रक्तदान कर दी गई श्रद्धांजलि...
पुण्यतिथि स्मृति पर 41लोगो ने किया रक्तदान...ब्लड बैंक दुर्ग में 41 यूनिट रक्तदान कर दी गई श्रद्धांजलि...

41 people donated blood on death anniversary memory 41 units of blood were donated in Blood Bank Durg Tribute

नया भारत दुर्ग डेस्क : 11 सितंबर 22 स्वर्गीय अनुराग हरिहरनो व स्वर्गीय भावेश भाई सोलंकी की पुण्य स्मृति पर ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय दुर्ग में रक्तदान शिविर का आयोजन समर्पित परिश्रमी सामाजिक समिति, दुर्ग मोबाइल असोसिएशन, हमरबाज़ार टीम, श्री जलाराम रिसायकल्स, व नवदृष्टि फाउंडेशन द्वारा किया गया।


 उक्त शिविर में पिता - पुत्र ,पति - पत्नी ने जोड़ें में रक्तदान किया, साथ हि कुछ रक्तदाता ने अपने जीवन का पहला रक्तदान उक्त शिविर से प्रारंभ किया।
इस शिविर में कुल 41 रक्तदाता ने रक्तदान किया।
जिसमे ब्लड बैंक से डॉ प्रवीण अग्रवाल , आशा साहू , रूपेश सप्रे उपस्थित रहे ।


रक्तदाता त्रिपेश शर्मा , तरुण आड़तिया , ललित खापर्डे, 
मोहम्मद मलिक हिरानी ,राज आड़तिया,चेतन आड़तिया  दीप्ति ताम्रकार, पवन आढ़तिया सपत्नीक रश्मि आढ़तिया, श्री मति राम सौंधी, श्री- श्रीमती राजा बेदी,जीवन ताम्रकार, धर्मराज प्रसाद, शंकर शोभानी ने रक्तदान किया।

उक्त रक्तदान पर श्रीमती प्राची हरिहरनो पत्नी स्व. श्री अनुराग हरिहरनो ने सभी का आभार प्रदर्शन किया।