CG में भीषण हादसा: 7 स्कूली बच्चों की मौत... छुट्टी होने के बाद ऑटो में सवार होकर लौट रहे थे घर... ऑटो को ट्रक ने मारी टक्कर... मुख्यमंत्री ने प्रकट किया गहरा दुख....
कांकेर जिला के कोरर चिलहटी चौक पर ऑटो और ट्रक की टक्कर हो गई. 7 स्कूली बच्चों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांकेर जिले के कोरर चिलहटी चौक पर ऑटो और ट्रक की टक्कर में 7 स्कूली बच्चों की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया है. इस दुर्घटना में कुछ बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मृत बच्चों के परिवारजनों को हर संभव सहायता प्रदान करने और इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल बच्चों को इलाज की बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.




Chhattisgarh Road Accident, Death of 7 school children, truck hit auto, Chief Minister expressed deep sorrow
Kanker, Chhattisgarh: कांकेर जिला के कोरर चिलहटी चौक पर ऑटो और ट्रक की टक्कर हो गई. 7 स्कूली बच्चों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांकेर जिले के कोरर चिलहटी चौक पर ऑटो और ट्रक की टक्कर में 7 स्कूली बच्चों की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया है. इस दुर्घटना में कुछ बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मृत बच्चों के परिवारजनों को हर संभव सहायता प्रदान करने और इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल बच्चों को इलाज की बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.
दुर्घटना में घायल बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल कांकेर भेजा गया है. स्वास्थ्य विभाग से उन्हें हर मुमकिन मदद दी जा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा की ईश्वर परिवारजनों को हिम्मत दे. प्रशासन को हर संभव मदद के निर्देश हैं.
स्कूली बच्चों से भरी ऑटो को ट्रक ने टक्कर मार दी. कांकेर के भानुप्रतापपुर के कोरर के पास की घटना है. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. ऑटो ड्रायवर की हालत भी गंभीर है. स्कूल की छुट्टी होने के बाद 12 बच्चे एक ऑटो में सवार होकर अपने घर जा रहे थे. इस दौरान आयुष केंद्र कोरर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटों को जोरदार टक्कर मार दी.
7 बच्चों की मौत हो गई. वहीं कुछ बच्चे घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. घटना इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.