CG- जंबो प्रमोशन BREAKING: 1145 सहायक शिक्षक बने प्रधान पाठक, प्रमोशन की लिस्ट हुई जारी...

Chhattisgarh promotion news, list released, 1145 assistant teacher promoted to the post of Pradhan Pathak , Korba: कोरबा में सहायक शिक्षकों के प्रमोशन की लिस्ट जारी हो गयी है. कोरबा में कुल 1145 सहायक शिक्षकों का प्रमोशन आदेश जारी हुआ है. कोरबा जिला शिक्षा अधिकारी ने निर्देश दिया है कि प्रमोशन पाये सहायक शिक्षकों को 29 अक्टूबर तक ज्वाइनिंग करनी होगी. कार्यभार और कार्यमुक्त करने को लेकर सभी बीईओ को निर्देश दे दिया गया है. 

CG- जंबो प्रमोशन BREAKING: 1145 सहायक शिक्षक बने प्रधान पाठक, प्रमोशन की लिस्ट हुई जारी...
CG- जंबो प्रमोशन BREAKING: 1145 सहायक शिक्षक बने प्रधान पाठक, प्रमोशन की लिस्ट हुई जारी...

Chhattisgarh promotion news, list released, 1145 assistant teacher promoted to the post of Pradhan Pathak 

 

Korba: कोरबा में सहायक शिक्षकों के प्रमोशन की लिस्ट जारी हो गयी है. कोरबा में कुल 1145 सहायक शिक्षकों का प्रमोशन आदेश जारी हुआ है. कोरबा जिला शिक्षा अधिकारी ने निर्देश दिया है कि प्रमोशन पाये सहायक शिक्षकों को 29 अक्टूबर तक ज्वाइनिंग करनी होगी. कार्यभार और कार्यमुक्त करने को लेकर सभी बीईओ को निर्देश दे दिया गया है. 

 

जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा, दीपावली की छुट्टी की वजह से प्रमोशन पाये शिक्षकों को 29 अक्टूबर तक ज्वाइनिंग का वक्त दिया गया है. सभी शिक्षकों व्यक्तिगत प्रमोशन आदेश जारी किया गया है. डीईओ कार्यालय से प्रमोशन निर्देश से सभी बीईओ को जारी कर दिया गया है.