CG- पुलिसकर्मी सस्पेंड BREAKING: मारपीट के आरोपियों से मांगे 15 हजार.... बोला- '8 हजार TI लेगा, हजार रुपए मुंशी-मददगार'.... 10 हजार वसूले.... VIDEO वायरल.... SSP ने जारी किया आदेश.... घूसखोरी में पुलिसकर्मी निलंबित.... देखें आदेश.....

Chhattisgarh policeman suspended line attached ssp issued order video viral Parul Mathur Bilaspur

CG- पुलिसकर्मी सस्पेंड BREAKING: मारपीट के आरोपियों से मांगे 15 हजार.... बोला- '8 हजार TI लेगा, हजार रुपए मुंशी-मददगार'.... 10 हजार वसूले.... VIDEO वायरल.... SSP ने जारी किया आदेश.... घूसखोरी में पुलिसकर्मी निलंबित.... देखें आदेश.....
CG- पुलिसकर्मी सस्पेंड BREAKING: मारपीट के आरोपियों से मांगे 15 हजार.... बोला- '8 हजार TI लेगा, हजार रुपए मुंशी-मददगार'.... 10 हजार वसूले.... VIDEO वायरल.... SSP ने जारी किया आदेश.... घूसखोरी में पुलिसकर्मी निलंबित.... देखें आदेश.....

Chhattisgarh, Policeman Suspended, Line Attached, SSP Issued Order

 

बिलासपुर (Bilaspur)। प्रधान आरक्षक (head constable) को तत्काल प्रभाव से निलंबित (suspended with immediate effect) किया गया है। SSP ने आदेश जारी करते हुए प्रधान आरक्षक को सस्पेंड कर लाइन अटैच (line attached) किया है। सोशल मीडिया में जारी वीडियो (video viral in social media) जिसमे थाना चकरभाठा में पदस्थ प्रधान आरक्षक 256 हरवेंद्र खूंटे द्वारा प्रथम दृष्टया रुपए की लेन देन कि बात करता पाया गया। उक्त वीडियो के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर (Senior Superintendent of Police Parul Mathur) द्वारा तत्काल प्रभाव से प्रधान आरक्षक को सस्पेंड कर पुलिस लाइन अटैच किया गया है।  

 

चकरभाठा थाने के हेड कांस्टेबल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है की वह 36 हजार रुपए की डिमांड कर रहा है। वीडियो में हवलदार बोल रहा है कि 15 हजार रुपए में 8 हजार TI को देना पड़ेगा, एक हजार मुंशी-मददगार को देना पड़ेगा, दो हजार रुपए बाजू में बैठने वाले को देना पड़ेगा। मेरे लिए बचेगा सिर्फ चार हजार रुपए। मामले की प्राथमिक जांच नगर पुलिस अधीक्षक (city ​​police superintendent) सिविल लाइन मंजू लता बाज को सौंपी गई है। 

 

जारी आदेश में कहा गया है की थाना चकरभाठा के अप.क. 127/2022 धारा 294, 506, 323, 34 भा.द.वि. के प्रकरण में प्र.आर. 256 हरवेन्द्र खूंटे द्वारा जमानत के नाम पर अवैध वसूली आरोपियों से करने का वीडियो प्रकाश में आया है। जारी आदेश (order) में कहा गया है कि अतः सेवा शर्तों के विपरीत किये गये इस कदाचरण पर प्र.आर. हरवेन्द्र खूंटे, थाना चकरभाठा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केन्द्र, बिलासपुर सम्बद्ध किया जाता है। निलंबन अवधि में इन्हें निलंबन के नियमानुसार वेतन एवं भत्ते देय होंगे।