CG- पटवारी की पिटाई: सीमांकन कर रहे पटवारी पर हमला... मारपीट कर किया घायल... फिर जो हुआ.... भूगोल गिरफ्तार... बाकी फरार.....
Chhattisgarh Crime, beating Patwari जशपुर। भूमि सीमांकन कर रहे पटवारी के साथ मारपीट किया गया। पटवारी के साथ अमर्यादित व्यवहार कर अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट कर धमकी देते हुये चोंट पहुंचाने वाले फरार आरोपी महेन्द्र यादव उर्फ भूगोल को बागबहार पुलिस ने गिरफ्तार किया है।️ प्रकरण के अन्य फरार आरोपीगणों की लगातार पता-तलाश जारी है। थाना बागबहार के ग्राम छातासरई का मामला है। पटवारी अमीलाल राठिया उम्र 52 साल बताया कि इसे ग्राम छातासरई स्थित विवादित भूमि का सीमांकन करने हेतु तहसीलदार बागबहार द्वारा आदेशित किया गया था।




Chhattisgarh Crime, beating Patwari
जशपुर। भूमि सीमांकन कर रहे पटवारी के साथ मारपीट किया गया। पटवारी के साथ अमर्यादित व्यवहार कर अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट कर धमकी देते हुये चोंट पहुंचाने वाले फरार आरोपी महेन्द्र यादव उर्फ भूगोल को बागबहार पुलिस ने गिरफ्तार किया है।️ प्रकरण के अन्य फरार आरोपीगणों की लगातार पता-तलाश जारी है। थाना बागबहार के ग्राम छातासरई का मामला है। पटवारी अमीलाल राठिया उम्र 52 साल बताया कि इसे ग्राम छातासरई स्थित विवादित भूमि का सीमांकन करने हेतु तहसीलदार बागबहार द्वारा आदेशित किया गया था।
पटवारी उक्त दिनांक को सीमांकन कार्यवाही हेतु ग्राम छातासरई गया था। उक्त भूमि का रिकार्ड किसी अन्य पटवारी के पास होने से सीमांकन के दौरान मापन ठीक से नहीं बैठने से पटवारी अमीलाल राठिया के द्वारा आरोपियों को कहा गया कि भूमि का नक्शा सुधार कराकर मुझे दो मैं नाप दूंगा, तब आरोपी महेन्द्र यादव अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर मेरे जमीन का रिकार्ड पटवारी ने बिगाड़ा है कहते हुये अमीलाल राठिया के साथ अमर्यादित व्यवहार कर जान से मारने की धमकी दिए।
फिर हाथ-मुक्का से मारपीट कर चोंट पहुंचाया। मारपीट करने से प्रार्थी का बायां पैर एवं कंधा में चोंट आई है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 294, 506, 323, 332, 353, 34 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना घटित कर आरोपीगण फरार हो गये थे। ️प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर सूचना पर घेराबंदी कर प्रकरण के आरोपी महेन्द्र यादव उर्फ भूगोल को अभिरक्षा में लिया गया।
पूछताछ में आरोपी द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर उक्त घटना को घटित करना स्वीकार किया। आरोपी महेन्द्र यादव उर्फ भूगोल उम्र 38 साल निवासी छातासरई घुईगोड़ा थाना बागबहार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। शेष आरोपियों की लगातार पता-तलाश की जा रही है।