Monsoon Alert : छत्तीसगढ़ में जल्द आने वाला है मानसून, यहां के फूल देते है बारिश के संकेत, कई किलोमीटर तक फैलती है खुशबू…जाने मानसून अप्डेट….
छत्तीसगढ़ में जल्द आने वाला है मानसून, यहां के फूल देते है बारिश के संकेतः Flowers of the forest of Chhattisgarh indicate the arrival of monsoon




Flowers of the forest of Chhattisgarh indicate the arrival of monsoon
Flowers of the forest of Chhattisgarh मानसून के आगमन का संकेत देने वाले डीकामाली के फूल पेंड्रा में मरवाही के जंगलों में खिल गए हैं। मरवाही की वादियों में डीकामाली की खुशबू फैल गई है। दरअसल जंगलों में दुर्लभ प्रजाति के ये फूल गर्मी की विदाई और मानसून के आने से पहले खिलते है। जिसके बाद ग्रामीण अंदाजा लगाते हैं कि, अब बरसात शुरू होने वाली है
Flowers of the forest of Chhattisgarh डीकामाली की कई खासियत हैं। इसके फूलों की खुशबू कई किलोमीटर तक फैलती है। डीकामाली को छत्तीसगढ़ी में माल्हिन और मालगुहिन कहते हैं। इसके पौधों से निकलने वाला गोंद कई प्रकार की बीमारियों में फायदेमंद होता है। डीकामाली के फूल और फल की अवधि जून से जुलाई तक होती है।
मौसम का पूर्वानुमान
आज 10 जून को पारा 44 डिग्री पर होगा,कल 11 जून से पारा गिर कर 41 पर आ जायेगा, उंसके बाद लगातार गर्मी में कमी आएगी, 14 जून और 15 जून को बारिश की है संभावना,11 जून से लगातार आसमान में बादलों का डेरा होगा, 14 जून को तापमान घटकर 38 डिग्री और 15 जून को तापमान घटकर 34 डिग्री पर होगा, जबकि न्यूनतम तापमान 27 से 24 डिग्री पर होगा,मौसम बदलने से थोड़ी परेशानी होगी वहीं गर्मी से काफी राहत मिलने की संभावना है।(Flowers of the forest of Chhattisgarh indicate the arrival of monsoon)