छोटे बच्चों ने ही दे दिया बड़ा तगड़ा ज्ञान VIDEO: जिंदगी में अगर 'बड़ा आदमी' बनना है तो CG के IPS ने जो वीडियो शेयर किया है वो देख लो!.... दो बच्चियां चला रही होती हैं साइकिल.... फिर जो हुआ.... देखें VIDEO.....
Chhattisgarh IPS officer shared video Twitter two girls are riding a bicycle successful




...
IPS shared video of cycling girls: छत्तीसगढ़ के आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमे उन्होंने लिखा है कि झुकना, दबाव सहकर छोटों को ऊंचा उठाना, आगे बढ़ने के लिए सहारा व विश्वास देना ही बड़प्पन है। वीडियो को देखकर हो सकता है आपको भी पता चले कि बड़प्पन किसे कहा जाता है। इस वीडियो में एक बच्ची दूसरी बच्ची पर पैर रखकर साइकिल की सीट पर बैठती है। साइकिल की ऊंची है इसके लिए दूसरी बच्ची नीचे बैठ जाती है और वो उसपर पैर रखकर सीट पर बैठती है।
इसके बाद वो अपनी छोटी बहन को साइकिल चलाने के लिए बोलती है, वो उसे पैडल मारने को कहती है और साइकिल को धक्का देती है। लोगों ने जब इस वीडियो को देखा तो उन्हें बड़ा ही अच्छा लगा। एक यूजर ने लिखा कि बड़ों का कार्य ही है कि छोटों को साथ लेकर चलें। वहीं एक यूजर ने यह बडप्पन हर किसी में नहीं होता। तो देखा, इस वीडियो से आप भी सीख सकते हैं, बड़ा होकर खजूर का पेड़ बनने का कोई फायदा नहीं। बड़ा वो ही होता है जो छोटों की मदद करें, उन्हें प्रोत्साहित करे जैसे इस बच्ची ने अपनी छोटी बहन को साइकिल चलाने को लेकर किया।