CG- पुलिसकर्मियों के कारनामे का VIDEO वायरल: पुलिसकर्मियों ने घर में खुद रखी शराब और बनाने लगे केस.... VIDEO वायरल होने के बाद 4 पुलिसकर्मियों पर एक्शन.... चारों लाइन अटैच...
Action 4 policemen Threatened hang case liquor four lines attached VIDEO viral




chhattisgarh viral video
bilaspur news: पुलिसकर्मियों (policemen) के अजीबोगरीब कारनामे का वीडियो वायरल (viral video) हो रहा है। बिलासपुर (bilaspur) में ग्रामीण को फंसाने के लिए उसके घर में शराब की बोतलें रख कर जब्ती करने वाले चार आरक्षकों को SP ने लाइन अटैच (line attached) कर दिया है। VIDEO वायरल होने के बाद कार्रवाई की गई। मामला पचपेड़ी थाना क्षेत्र का है। वीडियो में महिला बोल रही है कि भैया हमारे घर में शराब की बोतल लाकर क्यों रख रहे हो। आप पूरे घर की जांच कर लिए आप को कुछ नहीं मिला, अब शराब लाकर क्यों फंसा रहे हो।
जवाब में पुलिसकर्मी घर से शराब मिलने का दावा कर रहे हैं। ग्रामीण के घर में पुलिसकर्मी पहुंचे, तब महिला ने वीडियो बना लिया। वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। मामले की शिकायत एसपी पारुल माथुर तक पहुंच गई है। शिकायत में बताया गया कि पुलिसकर्मियों ने ग्रामीण को शराब के झूठे व बड़े केस में फंसाने की धमकी दी गई है। पुलिसकर्मियों पर झूठी कार्रवाई करने के लगे आरोप और शिकायतों के बाद एसपी माथुर ने पचपेड़ी थाना में पदस्थ आरक्षक भानू प्रताप डहरिया, चंद्रप्रकाश भारद्वाज, शिव धन बंजारे व सद्दाम पाटले को लाइन अटैच कर दिया है।
पचपेड़ी थाने के चार पुलिसकर्मी शराब पकड़ने के लिए मनवा गांव गए थे। घटना बीते एक सप्ताह पहले की है। पुलिसकर्मियों ने शराब की अवैध बिक्री करने की शिकायत पर एक ग्रामीण के घर में दबिश दी। जांच के दौरान उन्हें कुछ नहीं मिला। तब पुलिसकर्मी आबकारी एक्ट का केस बनाने के लिए बाहर से शराब लेकर आ गए और ग्रामीण से जब्ती बना दी। पुलिस ने उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई भी की है।