CG- 292 सरकारी नौकरी: स्वास्थ्य विभाग में 292 पदों पर निकली भर्ती.... 20 अप्रैल तक करें आवेदन.... जानिए आवेदन शुल्क.... देखिए डिटेल.......

Chhattisgarh job news 292 Government Recruitment Health Department Apply 20 April

CG- 292 सरकारी नौकरी: स्वास्थ्य विभाग में 292 पदों पर निकली भर्ती.... 20 अप्रैल तक करें आवेदन.... जानिए आवेदन शुल्क.... देखिए डिटेल.......
CG- 292 सरकारी नौकरी: स्वास्थ्य विभाग में 292 पदों पर निकली भर्ती.... 20 अप्रैल तक करें आवेदन.... जानिए आवेदन शुल्क.... देखिए डिटेल.......

Chhattisgarh job news

 

अम्बिकापुर। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अन्तर्गत संभाग एवं जिला संवर्ग के चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती होगी। विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड, सरगुजा ने निर्देश जारी किए हैं। 292 पदों पर भर्ती होगी। ऑनलाईन आवेदन भरने की प्रारंभिक तिथि 29.03.2022 (मंगलवार) से है। ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20.04.2022 रात्रि 11:59 बजे तक है। ऑनलाईन आवेदन में त्रुटि सुधार करने की तिथि 21.04.2022 से 23.04.2022 तक है। 

 

आवेदन शुल्क

 

सामान्य वर्ग- 250/

 

अन्य पिछड़ा वर्ग 200/

 

अनु.जाति / अनु जनजाति/ दिव्यांगजन- ₹150/

 

ऑनलाईन आवेदन के साथ अभ्यर्थी की जाति, जन्मतिथि, स्थानीय निवासी आदि संबंधी प्रमाण-पत्र नहीं लिए जा रहे हैं. अभ्यर्थी के सभी प्रमाण पत्र का परीक्षण नियुक्तिकर्ता प्राधिकारी द्वारा नियुक्ति के पूर्व किया जावेगा। अभ्यर्थी द्वारा दी गई गलत जानकारी के लिए विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड सरगुजा (अम्बिकापुर) जवाबदार नहीं होगा। इसका संपूर्ण उत्तरदायित्व उसका स्वयं का होगा।

 

पूर्व में भरे हुए आवेदन में कोई त्रुटि सुधार की आवश्यकता है तो दिए गए दिवस में निर्धारित शुल्क ऑनलाईन जमा कर ऑनलाईन त्रुटि सुधार कर लेवें त्रुटि सुधार हेतु दिए गए अंतिम तिथि के पश्चात् त्रुटि सुधार के संबंध में कोई भी आवेदन किसी भी स्तर पर विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड सरगुजा ( अम्बिकापुर) द्वारा स्वीकार नहीं किया जायेगा। आवेदन पत्र की प्रविष्टियों के आधार पर वरीयता सूची तैयार की जावेगी त्रुटि सुधार के लिए हार्ड कॉपी / सॉफ्ट कॉपी में भेजा गया कोई भी आवेदन बोर्ड द्वारा स्वीकार नहीं किया जायेगा।