CG जॉब अलर्ट: कृषि विभाग में निकली भर्ती,आवेदक इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन...देखिए डिटेल...

छत्तीसगढ़ कृषि मंडी समिति तखतपुर बिलासपुर में भर्ती के लिए कृषि विभाग ने नोटिस जारी किया है. आवेदन करने के इच्‍छुक उम्‍मीदवार अंतिम तिथि तक विभाग को अपने आवेदन पेश कर सकते हैं

CG जॉब अलर्ट: कृषि विभाग में निकली भर्ती,आवेदक इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन...देखिए डिटेल...
CG जॉब अलर्ट: कृषि विभाग में निकली भर्ती,आवेदक इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन...देखिए डिटेल...

रायपुर : छत्तीसगढ़ कृषि मंडी समिति तखतपुर बिलासपुर में भर्ती के लिए कृषि विभाग ने नोटिस जारी किया है. आवेदन करने के इच्‍छुक उम्‍मीदवार अंतिम तिथि तक विभाग को अपने आवेदन पेश कर सकते हैं. छत्तीसगढ़ कृषि विभाग भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://agriportal.cg.nic.in पर अभ्यर्थी देख सकते हैं. 

आवेदन की अंतिम तिथि : छग कृषि मंडी समिति तखतपुर बिलासपुर में असिसिटेंट ग्रेड 3 के 2 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदक 6 दिसंबर 2024 से पहले आवेदन कर सकते हैं. चयनित उम्मीदवार के लिए 19500 से लेकर 62000 रुपये मासिक वेतन तय किया गया है. 

आवेदन की प्रक्रिया : छत्तीसगढ़ कृषि उपज मंडी समिति तखतपुर पहुंचकर आवेदक को ऑफलाइन माध्‍यम से आवेदन करना होगा. साथ ही निर्धारित आवेदन शुल्‍क का भुगतान नियमानुसार करना होगा. उम्मीदवार को आवेदन की प्रति भविष्य की प्रतिक्रिया के लिए अपने पास सहेज कर रखना होगा.