CG Government Job : छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में सहायक ग्रेड 3 के पदों पर निकली बंपर भर्ती,ऐसे करें आवेदन,देखे डिटेल…
CG High Court Bilaspur Recruitment 2023 – छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट बिलासपुर में सहायक ग्रेड 03 के रिक्त 143 पदों की पूर्ति के लिए छत्तीसगढ़ के मूल निवासी उम्मीदवारों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किया जाता है।




CG High Court Bilaspur Recruitment 2023 छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट बिलासपुर में सहायक ग्रेड 03 के रिक्त 143 पदों की पूर्ति के लिए छत्तीसगढ़ के मूल निवासी उम्मीदवारों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किया जाता है। आवेदन के संबंध में विस्तृत विज्ञापन और सभी जानकारी को निचे तालिकाओं में दर्शाया गया है –
• भर्ती संगठन का नाम – बिलसपुर हाई कोर्ट, छत्तीसगढ़
• कुल रिक्तियों की संख्या – 143 पद
• आवेदन मोड – Online mode Only.
• नौकरी स्थान – बिलसपुर छग.
• ऑफिसियल साइट – https://highcourt.cg.gov.in/
पद का नाम
रिक्त पदों की संख्या
Assistant Grade – III
• UR – 72
• SC – 23
• ST – 28
• OBC – 20
कुल
143 पद
शैक्षणिक योग्यताएँ || Eligibility Criteria :-
1 स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण।
2 कंप्यूटर में एक वर्षीय डिप्लोमा सर्टिफिकेट आईटीआई या किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से।
आयु – सीमा || Age-Limit :-
अभ्यर्थी आयु – सीमा की गणना 01/01/2023 के अनुसार करे –
• आवेदक की न्यूनतम आयु – 21 वर्ष
• आवेदक की अधिकतम आयु – 30 वर्ष
• आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु – सीमा में छुट प्रदान किया जायेगा।
महत्वपूर्ण तिथियाँ || Important Dates :-
1 पोस्ट जारी होने तिथि : 05 October 2023
2 आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 05/10/2023
3 आवेदन की अंतिम तिथि : 31/10/2023
4 माध्यम : Online