CG- प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत: युवक-युवती की मिली लाश.... एक ही पेड़ पर लटके मिले दोनों के शव... इलाके में मचा हड़कंप.....

Chhattisgarh Found Dead Body Of Girl Boy, Bodies of both found hanging on the same tree दीपका। युवक-युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. एक ही पेड़ पर युवक-युवती के शव फांसी पर लटके मिले है. दोनों मृतक पड़ोसी थे. पुलिस प्रथम दृष्टया इस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर इसकी जांच में जुट गई है. मामला छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के दीपका थाना क्षेत्र का है. दीपका थाना क्षेत्र के ग्राम रंजना से आश्रित ग्राम खोरँगपारा जाने वाले मार्ग के एक पेड़ पर आज सुबह युवक-युवती की लाश फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली. 

CG- प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत: युवक-युवती की मिली लाश.... एक ही पेड़ पर लटके मिले दोनों के शव... इलाके में मचा हड़कंप.....
CG- प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत: युवक-युवती की मिली लाश.... एक ही पेड़ पर लटके मिले दोनों के शव... इलाके में मचा हड़कंप.....

Chhattisgarh Found Dead Body Of Girl Boy, Bodies of both found hanging on the same tree

 

दीपका। युवक-युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. एक ही पेड़ पर युवक-युवती के शव फांसी पर लटके मिले है. दोनों मृतक पड़ोसी थे. पुलिस प्रथम दृष्टया इस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर इसकी जांच में जुट गई है. मामला छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के दीपका थाना क्षेत्र का है. दीपका थाना क्षेत्र के ग्राम रंजना से आश्रित ग्राम खोरँगपारा जाने वाले मार्ग के एक पेड़ पर आज सुबह युवक-युवती की लाश फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली. 

 

राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने पहुँच कर आस पास के लोगो से शिनाख्त करवाई तो पता चला कि युवक व युवती ग्राम रंजना के आवासपारा मोहल्ले के निवासी हैं,जो दोनों एक दूसरे के पड़ोसी हैं. पिता ने पुलिस को बताया कि उनका लड़का दीपका में काम करने जाता था. 

 

शाम लगभग 6 से 7 बजे के आस पास वह काम से आकर हाथ मुँह धोने जा रहा हु बोल कर घर से निकला. पर देर रात तक वापस नही आया. जिसकी खोजबीन की पर कुछ पता नही चला और आज लोगो से पता चला कि उनका पुत्र पड़ोसी लड़की के साथ फाँसी पर लटक गया है. जानकारी मिलने पर उसने अपने पड़ोसी युवती के पिता को जानकारी दी. 

 

तब उन्होंने भी बताया कि उनकी लड़की शाम 7 बजे के लगभग खाना बनाने के बाद हाथ मुँह धोने की बात कह कर निकली और काफी देर तक वापस नही आई तो उन्होंने तलाश किया. पर कुछ पता नही चल पाया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. मृतिका का नाम नम्रता व मृत युवक का नाम नितेश कुमार बताया जा रहा हैं.