हर-हर महादेव के नारों से गूंज उठा छत्तीसगढ़ : आज सावन का चौथा सोमवार है बेहद खास, सुख-सौभाग्य के लिए करें ये उपाय....
आज सावन का चौथा सोमवार है और रायपुर के हटकेश्वर महादेव मंदिर में हर हर महादेव के जयघोष से मंदिरों और शिवालयों का वातावरण शिवमय हो गया है। छत्तीसगढ़ के मिनी काशी के नाम से प्रचलित रायपुर के हटकेश्वर महादेव मंदिर में सुबह से ही शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है।




रायपुर। आज सावन का चौथा सोमवार है और रायपुर के हटकेश्वर महादेव मंदिर में हर हर महादेव के जयघोष से मंदिरों और शिवालयों का वातावरण शिवमय हो गया है। छत्तीसगढ़ के मिनी काशी के नाम से प्रचलित रायपुर के हटकेश्वर महादेव मंदिर में सुबह से ही शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है।
प्राचीन शिवलिंग पर मनोकामना पूर्ति के लिए हजारों करते हैं श्रद्धालु जल अर्पित
इस मंदिर में दर्शन करने और जलाभिषेक करने के लिए श्रावण माह में हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं। हटकेश्वर महादेव मंदिर को छत्तीसगढ़ का मिनी काशी कहा जाता है। प्राचीन शिवलिंग पर मनोकामना पूर्ति के लिए हजारों श्रद्धालु जल अर्पित करते हैं।
आज सावन का चौथा सोमवार है बेहद खास
सावन के चौथे सोमवार पर शुभ योग बन रहा है। इस दिन रवि योग सुबह 05 बजकर 42 मिनट से लेकर शाम 06 बजकर 58 मिनट तक है। इसके अलावा विष्कम्भ योग सुबह से लेकर रात 11 बजकर 05 मिनट तक रहेगा। फिर प्रीति योग शुरू हो जाएगा। रवि और प्रीति योग को बहुत शुभ माना जाता हैं।
सावन के चौथे सोमवार पर करें ये उपाय
यदि आपके दांपत्य जीवन में परेशानियां आ रही हैं तो सावन के चौथे सोमवार को शिवलिंग पर पंचामृत से अभिषेक करें। मान्यता है कि इस उपाय को करने से दांपत्य जीवन में खुशहाली आती है।
यदि आपके घर में आर्थिक तंगी चल रही है, कारोबार में नुकसान उठाना पड़ रहा है या नौकरी में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, तो इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए आप सावन के चौथे सोमवार पर अनार के जूस शिवलिंग का अभिषेक करें।