CG ब्रेकिंग :HRA के लिए बन सकती है कमेटी…महंगाई भत्ता सहित इन शर्तों पर बनी बात...हड़ताल खत्म करने को लेकर मंत्री रविंद्र चौबे ने क्या कहा देखिये वीडियो…

Chhattisgarh DA hike DA breaking: 3 percent DA on Diwali, assurance of CM Bhupesh Baghel, made on these conditions

CG  ब्रेकिंग :HRA के लिए बन सकती है कमेटी…महंगाई भत्ता  सहित इन शर्तों पर बनी बात...हड़ताल खत्म करने को लेकर मंत्री रविंद्र चौबे ने क्या कहा देखिये वीडियो…
CG ब्रेकिंग :HRA के लिए बन सकती है कमेटी…महंगाई भत्ता सहित इन शर्तों पर बनी बात...हड़ताल खत्म करने को लेकर मंत्री रविंद्र चौबे ने क्या कहा देखिये वीडियो…

Chhattisgarh DA hike DA 3 percent DA on Diwali, assurance of CM Bhupesh Baghel,

रायपुर। कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने कहा कि पिछले दिनों चीफ सिकरेट्री की अध्यक्षता में बैठक हुई थी, जिसमें ये सुझाव दिया था 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिवाली में दिया जाना चाहिये। वहीं एरियर्स के संबंध में भी चर्चा हुई थी। कमल वर्मा ने कहा कि सरकार ने सभी सुझाव को स्वीकार कर लिया है। उक्त समझौता रविन्द्र चौबे, मंत्री छ. ग. शासन के बंगले में हुई। उनके द्वारा मुख्यमंत्री से सहमति लेकर फेडरेशन के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया। आज से आंदोलन को स्थगित किया जाता है।सभी साथीगण अपने कार्यालय तत्काल में उपस्थिति तत्काल देवें। HRA को लेकर एक कमेटी बन सकती है। माना जा रहा है कि जीएडी सिकरेट्री की अध्यक्षता में कमेटी बन सकती है।

 

 हाल ही में महंगाई भत्ते में जो 6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, उसका एक साल का एरियर्स जीपीएफ खाते में जमा किया जाएगा। वहीं, सातवें वेतनमान पर गृह भाड़ा भत्ते की जो लंबित मांग है, उस पर सरकार की ओर से एक कमेटी का गठन किया जाएगा। यानी दिवाली तक राज्य सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 31 प्रतिशत हो जाएगा। भारतीय सेवा के अधिकारियों का भी महंगाई भत्ता फिलहाल 31 प्रतिशत ही है। राज्य सरकार के प्रवक्ता और कृषि मंत्री रविंद्र चौबे की मध्यस्थता में सीएम भूपेश बघेल से बातचीत और आश्वासन के बाद आखिरकार अनिश्चितकालीन हड़ताल खत्म करने का निर्णय हुआ।(Chhattisgarh DA hike DA 3 percent DA on Diwali, assurance of CM Bhupesh Baghel,)

 

छत्तीसगढ़ के कर्मचारी अधिकारियों को केंद्र सरकार द्वारा घोषित महंगाई भत्ते से 12 प्रतिशत कम भत्ता दिया जा रहा था। इसके विरुद्ध छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले आंदोलन की रूपरेखा तय की गई। इसके बाद चार चरणों में आंदोलन का निर्णय लिया गया। पहले चरण में प्रदेशभर से जिले ब्लॉक लेवल पर अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन दिया गया। इसके बाद एक दिन की हड़ताल और फिर पांच दिन की हड़ताल का निर्णय लिया गया। इसके बाद भी जब सरकार ने कोई पहल नहीं की, तब अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया। हालांकि सरकार ने एक कदम आगे बढ़ते हुए 6 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा की, लेकिन कर्मचारी इस पर सहमत नहीं थे।(Chhattisgarh DA hike DA 3 percent DA on Diwali, assurance of CM Bhupesh Baghel,)

 

 

कर्मचारियों-अधिकारियों की हड़ताल आखिरकार खत्म हो गयी। 12 दिनों तक चली इस हड़ताल को खत्म करने केलिए कर्मचारियों से मुख्यमंत्री ने अपील की थी। अपील के बाद कर्मचारी-अधिकारी संगठनों का नरम रूख देखने को मिला था।

आज वरिष्ठ मंत्री रविंद्र चौबे से मुलाकात के बाद कर्मचारियों ने हड़ताल को वापस लेने का फैसला लिया। हड़ताल में मांगों के संदर्भ में मत्री रविंद्र चौबे ने मुख्यमंत्री से बात की है। हड़ताल खत्म करने को लेकर फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक ने क्या कहा, देखिये वीडियो …