CG- पत्नी की हत्या: चाय पीने को लेकर विवाद... पति की हैवानियत... पत्नी के सिर को पत्थर से कुचला... चेहरे पर भी किया वार....
कवर्धा। हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। चाय पीने कि मामूली बात पर विवाद हुई। पति ने पत्नी के सिर पर पत्थर से वार कर हत्या कर दी। कबीरधाम जिले के थाना सहसपुर लोहारा क्षेत्र का मामला है। आरोपी के विरुद्ध थाना सहसपुर लोहारा में अपराध क्रमांक 04/23 धारा 302 भा.द.वि. के तहत उचित वैधानिक कार्यवाही कर सलाखों के भीतर भेजा गया। ग्राम बीजाबैरागी में सौहद्रा बाई पटेल उम्र 40 साल की घर के बाडी में लाश मिली।




Chhattisgarh Crime News, Husband killed his wife
कवर्धा। हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। चाय पीने कि मामूली बात पर विवाद हुई। पति ने पत्नी के सिर पर पत्थर से वार कर हत्या कर दी। कबीरधाम जिले के थाना सहसपुर लोहारा क्षेत्र का मामला है। आरोपी के विरुद्ध थाना सहसपुर लोहारा में अपराध क्रमांक 04/23 धारा 302 भा.द.वि. के तहत उचित वैधानिक कार्यवाही कर सलाखों के भीतर भेजा गया। ग्राम बीजाबैरागी में सौहद्रा बाई पटेल उम्र 40 साल की घर के बाडी में लाश मिली।
सुचना पर थाना सहसपुर लोहारा में मर्ग कायम कर जांच कार्यवाही में लिया गया। मृतिका के पति संदेही रविन्द्र पटेल से कडाई से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया गया कि सुबह 06 बजे मै सो रहा तभी मेरी पत्नी सोहद्रा बाई मुझे उठाकर बोली चाय बन गया है, चाय पी लो, तो मैने बोला नहाने के बाद चाय पिउंगा तब सोहद्रा बाई मुझे बोली अभी पी लो बार बार यही काम नही करूंगी। इसी बात पर हम दोनो के बीच विवाद होने लगा।
आरोपी बताया कि सोहद्रा बाई को एक झापड मार दिया। जिसके बाद सोहद्रा बाई मुझे गाली गलौच करते हुए मेरे गला को दबाने लगी जिससे मुझे गुस्सा आया और मैं हाथ मुक्का से सोहद्रा बाई के चेहरा एंव नाक को मारा हॅू जिससे उसके नाक से खुन निकलने लगा तथा वह नीचे गिर गई तब मै उसके बांह एंव बाल को पकड कर खीचते हुए कमरे से बाहर निकालकर बाडी मे रखे पत्थर से उसके सिर को पटक दिया तथा पुन: उसका बाल खीचकर दोबारा उसी पत्थर से सोहद्रा के सिर को पटक दिया जिससे व लहुलुहान होकर मृत हो गई।
आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना पाये जाने से आरोपी के विरूध्द मौके पर देहाती नालसी मे अपराध कायम किया जाकर थाना स0 लोहारा के अपराध क्रमांक 04/23 धारा 302 भादवि0 कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर, घटना में प्रयुक्त पत्थर को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी को ज्युडिसयल रिमांड पर भेजा गया।