रणवीरपुर सोसायटी मे डीएपी खाद्य नहीं मिलने से आक्रोशित किसान ने तोड़ा कम्प्यूटर। सोसायटी मे कई दिनों से खाद्य के लिए घुमा रहा था नराज प्रबंधन ने कराया एफ आई आर दर्ज।

रणवीरपुर सोसायटी मे डीएपी खाद्य नहीं मिलने से आक्रोशित किसान ने तोड़ा कम्प्यूटर। सोसायटी मे कई दिनों से खाद्य के लिए घुमा रहा था नराज
प्रबंधन ने कराया एफ आई आर दर्ज।
रणवीरपुर सोसायटी मे डीएपी खाद्य नहीं मिलने से आक्रोशित किसान ने तोड़ा कम्प्यूटर। सोसायटी मे कई दिनों से खाद्य के लिए घुमा रहा था नराज प्रबंधन ने कराया एफ आई आर दर्ज।

 

 

कवर्धा - इन दिनों किसान खेती किसानी करने मे व्यस्त है, किसानों को धान फसल लगाने के लिए डीएपी खाद्य बीज की आवश्कता पड़ती है, और खाद्य बीज के लिए किसान सोसायटियों पर आश्रित रहते है,लेकिन जिला के सोसायटियों मे पर्याप्त मात्रा मे खाद्य नही होने के कारण किसानों को विशेषकर डीएपी खाद मिल नही रहा है, अभी बुवाई व धान रोपाई का समय है ऐसे मे किसानों को अगर फसल लगाने खाद्य डालने में देर हुई तो उनकी पुरी मेहनत पानी में चली जाएगी जिससे किसानों को हानी होगी खाद के लिए किसान रोज सुबह शाम सोसायटी का चक्कर लगा रहे है, जिले के अंदर अलग-अलग किसान संगठन व राष्ट्रीय पार्टी के द्वारा इस विषय पर ज्ञापन व प्रदर्शन भी किया जा रहा है वहीं जिले के किसान विशेषकर डीएपी खाद की कमी को लेकर आक्रोशित हैं, ऐसा ही एक आक्रोशित किसान नाम संतोष धुर्वे, निवास ग्राम जमुनियां लोहारा ब्लॉक के रणवीरपुर सोसायटी मे सुबह से खाद्य के लिए सोसायटी के सामने भूखें प्यासे सोसाइटी खुलने के इंतजार में बैठे थे सोसाइटी खोलने पर जब उनको डीएपी खाद नहीं मिला तो संतोष धुर्वे अपना आपा खोते हुए क्रोध में आकर सोसायटी का कम्प्यूटर उठाकर पटक दिया व डीएपी खाद की कमी को लेकर प्रबंधन व शासन के ऊपर अपना गुस्सा जाहिर किया। वही आज दूसरे दिन समिति प्रबंधन ने किसान

 संतोष धुर्वे के विरुद्ध अपराध पंजीपद्ध करा दिया है, बताया जाता है कि संतोष धुर्वे ग्राम जमुनिया के निवासी है वह इस समिति के संचालक मंडल के भूतपूर्व सदस्य रह चुके है।

कलेक्टर जनमेजय महोबे के निर्देश पर कृषि उपसंचालक एमडी डड़सेना व अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप में रणवीरपुर में संचालित सेवा सहकारी समिति का निरीक्षण कर वहां मंगलवार को घटित घटना की पूरी जानकारी ली। समिति के निरीक्षण के दौरान कमलेश मेरावी, सहायक समिति प्रबंधक रमेश रजक, कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं उपस्थित कृषकों द्वारा बताया गया कि किसानो के द्वारा किसी प्रकार से हंगामा नहीं किया गया है। केवल जमुनिया निवासी भूतपूर्व सदस्य, संचालक मण्डल सेवा सहकारी समिति रणवीरपुर संतोष धुर्वे द्वारा सोसायटी में रखे कम्प्यूटर को तोड़ा गया है एवं दुर्व्यवहार किया गया।