CG की शॉकिंग क्राइम: सब्बल मारकर पति-पत्नी ने की व्यापारी की हत्या.... जमीन विवाद में कारोबारी के सिर के टुकड़े-टुकड़े किए.... गले में लोहे का सरिया घुसाया.... दंपति गिरफ्तार.....
chhattisgarh crime news, businessman murder, couple arrested धमतरी। जमीन विवाद के चलते व्यापारी की हत्या हुई। मृतक एवं आरोपी का ग्राम अमेठी में आजू बाजू में ही जमीन था। जिसका विवाद बहुत पहले से ही चल रहा था। आरोपी फिरंगी निर्मलकर ने अपनी पत्नी फुलेश्वरी निर्मलकर के साथ मिलकर राजेंद्र पारख को सिर एवं शरीर पर सब्बल नुमा लोहे कि रॉड से प्राणघातक हमला कर घायल कर दिया था। जिसे इलाज हेतु क्रिश्चियन हॉस्पिटल धमतरी में भेजा गया था। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पति-पत्नी ने कारोबारी के सिर पर सब्बल से मारकर उसके टुकड़े कर दिए। दोनों इतने पर भी नहीं रुके और वही सब्बल कारोबारी के गले में घुसा दिया।




chhattisgarh crime news, businessman murder, couple arrested
धमतरी। जमीन विवाद के चलते व्यापारी की हत्या हुई। मृतक एवं आरोपी का ग्राम अमेठी में आजू बाजू में ही जमीन था। जिसका विवाद बहुत पहले से ही चल रहा था। आरोपी फिरंगी निर्मलकर ने अपनी पत्नी फुलेश्वरी निर्मलकर के साथ मिलकर राजेंद्र पारख को सिर एवं शरीर पर सब्बल नुमा लोहे कि रॉड से प्राणघातक हमला कर घायल कर दिया था। जिसे इलाज हेतु क्रिश्चियन हॉस्पिटल धमतरी में भेजा गया था। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पति-पत्नी ने कारोबारी के सिर पर सब्बल से मारकर उसके टुकड़े कर दिए। दोनों इतने पर भी नहीं रुके और वही सब्बल कारोबारी के गले में घुसा दिया।
तड़प-तड़प कर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर द्वारा तत्काल संज्ञान में लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल एवं उप पुलिस अधीक्षक जी.सी. पति को तत्काल मौके पर रवाना किया गया। जहां घटना स्थल पर जाकर निरीक्षण किया गया एवं आसपास से पूछताछ करने पर यह बात सामने आया कि मृतक एवं आरोपी का ग्राम अमेठी में जमीन था। जो आस पास में लगा हुआ था। जिसको लेकर आरोपी फिरंगी निर्मलकर पिता शीतल निर्मलकर उम्र 59 वर्ष मृतक का विवाद होते रहता था।
मृतक एवं आरोपियों का जमीन विवाद आपस में बहुत पहले से ही चल रहा था। जिसका थाने अर्जुनी में समय समय पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी कि जा चुकी है। मृतक राजेंद्र पारख, पिता घेवर चंद पारख उम्र 58 वर्ष साकिन मैत्री बाग कॉलोनी धमतरी है। फिरंगी निर्मलकर पिता शीतल निर्मलकर उम्र 59 वर्ष साकिन अमेठी एवं पत्नी फुलेश्वरी निर्मलकर पति फिरंगी निर्मलकर उम्र 55 वर्ष को तत्काल पुलिस ने हिरासत में ले लिया एवं आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।