Bhent-Mulaqat में 43 साल बाद मिले CM भूपेश के रूम पार्टनर, मुख्यमंत्री ने अपने पास बुलवाया, मंच पर प्रिंसिपल को लगाए गले, फिर हुआ ये......

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात के लिए रायपुर जिले के अभनपुर विधानसभा के ग्राम तामासिवनी पहुंचे। भेंट-मुलाकात को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि तामसिवनी को बहुत समय से जान रहा हूं। आज 43 साल बाद मैं अपने मित्र से भेंट कर रहा हूं, जो मेरे रूम पाटनर भी थे, आज वो गरियाबंद में प्रिंसिपल पद पर हैं। मुख्यमंत्री बघेल ने उन्हें अपने पास बुलवाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य शासन की योजनाओं का जमीनीस्तर पर क्रियान्वयन जानने के लिए मैं यहां पर आया हूं।

Bhent-Mulaqat में 43 साल बाद मिले CM भूपेश के रूम पार्टनर, मुख्यमंत्री ने अपने पास बुलवाया, मंच पर प्रिंसिपल को लगाए गले, फिर हुआ ये......
Bhent-Mulaqat में 43 साल बाद मिले CM भूपेश के रूम पार्टनर, मुख्यमंत्री ने अपने पास बुलवाया, मंच पर प्रिंसिपल को लगाए गले, फिर हुआ ये......

CM Bhupesh Baghel room partner met after 43 years in Bhent-Mulaqat, Chief Minister called him, hugged principal on the stage

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात के लिए रायपुर जिले के अभनपुर विधानसभा के ग्राम तामासिवनी पहुंचे। भेंट-मुलाकात को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि तामसिवनी को बहुत समय से जान रहा हूं। आज 43 साल बाद मैं अपने मित्र से भेंट कर रहा हूं, जो मेरे रूम पाटनर भी थे, आज वो गरियाबंद में प्रिंसिपल पद पर हैं। मुख्यमंत्री बघेल ने उन्हें अपने पास बुलवाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य शासन की योजनाओं का जमीनीस्तर पर क्रियान्वयन जानने के लिए मैं यहां पर आया हूं।

इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ग्राम तामासिवनी स्थित भेंट-मुलाकात स्थल पर पहुंचे। उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलन, माल्यार्पण एवं छत्तीसगढ़ के राज्यगीत "अरपा पैरी के धार" के साथ भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की। यहां जनप्रतिनिधियों ने पारंपरिक खुमरी पहनाकर एवं कृषक हल भेंटकर मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों से ऋण माफी और राजीव गांधी किसान न्याय योजना में मिली क़िस्त सम्बंध में पूछा, जिस पर सभी ने हाथ उठाकर हां में जवाब दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजीव गांधी न्याय योजना का किस्त विशेष अवसरों पर दिया जाता है, ताकि आप जरूरत में उपयोग कर सके। मुख्यमंत्री ने आगामी होली त्यौहार के लिए लोगों को शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री से बात करते हुए विजय कुमार साहू ने बताया कि ऋण माफी के तहत उनका 90 हजार रुपए का ऋण माफ हुआ है। उन्होंने बताया कि 75 क्विंटल धान बेचा हूं ,सेकंड हैंड ट्रैक्टर भी खरीदा हूं। इन बातों को सुनकर मुख्यमंत्री ने उन्हें बधाई दी। हरीश चंद्र साहू ने बताया कि सेकंड हैंड ट्रैक्टर भी खरीदा है, मेरी 9 एकड़ जमीन है। उसने मुख्यमंत्री बघेल से कहा कि आपकी सरकार आयी है, तभी से खेती-किसानी का कार्य कर रहा हूं। पहले रेगहा देता था।

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा रायपुर जिले के अभनपुर विधानसभा के ग्राम तामासिवनी में आयोजित भेंट-मुलाकात में की गई महत्वपूर्ण घोषणाएं :-

 

1. ग्राम तामासिवनी में उप-स्वास्थ्य केंद्र हेतु नया भवन बनवाया जायेगा।

2. ग्राम पारागांव तथा चंपारण में भी उप-स्वास्थ्य केंद्र हेतु नया भवन बनवाया जायेगा।

3. ग्राम मिलाई में जिला सहकारी बैंक की शाखा खोली जायेगी। 

4. पटेवा से डोंगीतराई पिपरीद सोनसिल्ली मार्ग का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण किया जायेगा।

5. भेलवाडीह- उपरवारा ग्रामीण मार्ग का भी चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण किया जायेगा।

6. ग्राम घोरमट्टी और तर्रा में पूर्व माध्यमिक शाला प्रारंभ की जायेगी। 

7. शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवापारा की क्षमता 30 बिस्तर से बढ़ाकर 50 बिस्तर की जायेगी।

8. ग्राम कुरु तथा ग्राम डोमा में नया उप-स्वास्थ्य केंद्र खोला जायेगा।

9. ग्राम छटेरा (आरंग) में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोला जायेगा। 

10. तामासिवनी में कॉलेज की स्वीकृती।  

11. गोबरा नवापारा मे मुक्तिधाम का निर्माण।