CG- चाकू गोदकर मर्डर VIDEO: शराब पी रहे युवकों ने की अपने ही दोस्त की हत्या... किए ताबड़तोड़ वार... शराब पीने के बाद आपसी विवाद में युवक की गई जान... 3 आरोपी गिरफ्तार... देखें वीडियो....
Chhattisgarh Crime, murder of young man with knife, 3 accused arrested




Chhattisgarh Crime, murder of young man with knife, 3 accused arrested
दुर्ग। थाना भिलाई नगर क्षेत्र स्थित पंथी चौंक रुआबांधा मे आपस मे शराब पी रहे दोस्तो ने अपने ही दोस्त की हत्या की। शराब पीने के बाद आपसी विवाद मे युवक की जान गयी। घटना के चंद घंटे के भीतर ही तीनो आरोपी पुलिस की गिरफ्त मे है। थाना भिलाई नगर पुलिस को सूचना मिली कि पंथी चौंक रुआबांधा के पास एक व्यक्ति लहुलुहान हालत मे पडा हुआ है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। युवक खुन से लथपथ पड़ा मिला। काफी खुन बह रहा था।
जेब मे रखे विजिटिंग कार्ड के माध्यम से परिजन को सुचना देकर शिनाख्ती कार्यवाही कराया गया। जिसमे मृतक व्यक्ति धर्मराज सोनानी पिता बिगनु सोनानी उम्र 24 साल निवासी गांधी चौंक रुआबांधा बस्ती भिलाई का होना पाया गया जिसके जीजाजी प्रार्थी अजय ताण्डी पिता नेतरो ताण्डी उम्र 30 साल निवासी सेक्टर 10 सड़क 20 क्वाटर 08 ए भिलाई ने बताया कि, उसका साला मृतक धर्मराज सोनानी को उनके दोस्त बाली जाल. सुमीत जाल एवं शंकर ताण्डी अपने साथ अपने मोटर सायकल मे बिठाकर लेकर गये थे।
उनके द्वारा शराब पीने के बाद मृतक धर्मराज सोनानी की हत्या किये है। जिसकी रिपोर्ट पर अपराध क्र. 120/2023 धारा 302, 34 भादवि. पंजीबद्ध किया गया प्रकरण के आरोपी घटना के बाद से फरार हो गये थे जिसे नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर एवं नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशन मे मौके पर पांच अलग अलग टीम गठित कर पता तलाश कर घटना के चंद घंटे के भीतर ही गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों में बाली जाल उम्र 20 साल निवासी सेक्टर 09 सड़क 32 बीकेडी 25 भिलाई, सुमीत जाल उम्र 20 साल निवासी एमआईजी. 1/219 हुडको भिलाई और शंकर पिता भिखारी ताण्डी उम्र 23 साल निवासी सेक्टर 09 सडक 32 बीकेडी 17 भिलाई शामिल है। घटना मे प्रयुक्त एक धारदार खुखरीनुमा चाकु एवं दो नग मोटर सायकल जप्त किया गया है।