CG- शराब के लिए पत्नी की हत्या: घर में रखे शराब को गटक ली महिला... नाराज पति ने की मारपीट... पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट.....

Chhattisgarh Crime, Murder of wife for alcohol, Beaten to death, Husband arrested

CG- शराब के लिए पत्नी की हत्या: घर में रखे शराब को गटक ली महिला... नाराज पति ने की मारपीट... पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट.....
CG- शराब के लिए पत्नी की हत्या: घर में रखे शराब को गटक ली महिला... नाराज पति ने की मारपीट... पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट.....

Chhattisgarh Crime, Murder of wife for alcohol, Beaten to death, Husband arrested

जशपुर। घर में रखे शराब को पत्नी द्वारा पी जाने से नाराज होकर उसके पति ने मारपीट कर उसकी हत्या कर दिया। आरोपी पति बबलु राम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्र के शांतिनगर ग्राम की घटना है। ललिता एक्का उम्र 42 साल की पहले पति के मृत्यू हो जाने पर बबलू राम के साथ दूसरी शादी कर शांतिनगर में रहती थी। बबलू राम अक्सर शराब के नशे में अपनी पत्नी से लड़ाई-झगड़ा करता था। दोनों पति-पत्नि के मध्य लड़ाई-झगड़ा हुआ था। 

ललिता एक्का को बबलू राम अस्पताल लिया था जहाॅं ईलाज के दौरान उसकी मृत्यू हो गई। पी.एम. रिपोर्ट में मृतिका की मृत्यू मारपीट कर हत्या करने से होना लेख किये जाने पर थाना जशपुर में धारा 302 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना दौरान थाना सिटी कोतवाली जशपुर द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर प्रकरण के आरोपी बबलू राम को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि यह अपने घर में शराब को पीने के लिये रखा था।

उक्त शराब को उसकी पत्नी पी गई इस बात से नाराज होकर टांगी के बेंत से मारपीट कर चोंट पहुंचाया था एवं ईलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया था, जहाॅं उसकी मृत्यू हो गई। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लकड़ी बेंत को जप्त किया गया है। आरोपी बबलू राम उम्र 20 साल निवासी शांतिनगर जशपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।