CG- मुंहबोला भाई ही बना हैवान: घर में अकेली पाकर बहन से किया रेप... जान से मारने की दी धमकी... फिर करता रहा यौन शोषण... 11वीं की छात्रा प्रेग्नेंट... तब हुआ खुलासा.....
Chhattisgarh Crime, brother raped his sister, accused arrested, Kanker




Chhattisgarh Crime, brother raped his sister, accused arrested
Kanker: दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुंहबोले भाई ने बहन से रेप किया. मामला कांकेर जिले के अंतागढ़ थाना क्षेत्र का है. आरोपी ने घर में अकेली पाकर उससे संबंध बनाया था. फिर धमकी देकर कई बार उससे रेप किया. जिससे छात्रा प्रेग्नेंट हो गई. इसके बाद जब उसकी तबीयत बिगड़ी. तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने लड़की से पूछताछ की. तब उसने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. 11वीं में पढ़ने वाली छात्रा घर पर अकेली थी.
तभी उसका मुंह बोला भाई घर में आया. घर आने के बाद लड़के ने पहले नाबालिग से यहां-वहां की बातें की. फिर जबरदस्ती उससे संबंध बनाया. रेप करने के बाद युवक ने लड़की से कहा था कि यदि तूने किसी को कुछ बताया तो तुझे बदनाम कर दूंगा, मार डालूंगा..
इसके बाद युवक जब लड़की को अकेला पाता उससे शारीरिक संबंध बनाता था. लड़की की तबीयत बिगड़ गई. लड़की को अस्पताल भी ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने बताया कि लड़की गर्भवती हो चुकी है. मामले की शिकायत लड़की के परिजनों ने पुलिस से की. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.