छत्तीसगढ़ी फ़िल्म : वनांचल में बनी एक शानदार छत्तीसगढ़ी फ़िल्म “संजू के दुल्हनिया”....राज्य के सिनेमाघरों में लगने के लिए तैयार... फ़िल्म में महिला कांग्रेस विधायक और एएसपी ने निभाया है किरदार... नगरी ,सोन्दूर, दूधावा, सतानदी,जैसे शानदार लोकेशन में इस फ़िल्म की शूटिंग हुई... देखें विडियो….
Chhattisgarhi Film : A great Chhattisgarhi film "Sanju Ke Dulhania" made in Vananchal...Ready to be put in the cinemas of the state... Female Congress MLA and ASP have played the character in the film




Chhattisgarhi Film : A great Chhattisgarhi film "Sanju Ke Dulhania" made in Vananchal...Ready to be put in the cinemas of the state... Female Congress MLA and ASP have played the character in the film
छत्तीसगढ़ धमतरी जिले.... नगरी वनांचल में बनी एक शानदार फ़िल्म संजू के दुल्हनिया अब पूरी तरह तैयार होकर राज्य के सिनेमाघरों में लगाने के लिए बिल्कुल तैयार है,....नगरी ,सोन्दूर, दूधावा, सतानदी,घठला, केशकाल,कोंडागाओं,चित्रकूट जैसे शानदार लोकेशन में इस फ़िल्म की शूटिंग हुई है....इस फ़िल्म को श्री शिवाय फ़िल्म के बैनर तले बनाया गया है...(Chhattisgarhi Film : A great Chhattisgarhi film "Sanju Ke Dulhania")
इस फिल्म की कहानी को रायगढ़ में ट्रैफिक विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे एडिशनल एसपी महेश्वर नाग लिखा है. इस फिल्म में सिहावा कांग्रेस विधायक लक्ष्मी ध्रुव और एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने भी अभिनय किया है.एडिशनल एसपी महेश्वर नाग ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग रायपुर, धमतरी, कवर्धा सहित छतीसगढ़ के कई अन्य लोकेशन पर हुई है. इस फिल्म को छत्तीसगढ़ के साथ-साथ हिंदी में भी डब किया गया है, जिसका एडिटिंग फिलहाल चल रहा है. जल्द ही इसका टीजर और टेलर रिलीज किया जाएगा(Chhattisgarhi Film : A great Chhattisgarhi film "Sanju Ke Dulhania")
इस फ़िल्म में छत्तीसगढ़ के मशहूर कलाकार रजनीश झाँजी के पुत्र लक्षित झाँज़ी दर्शकों के बीच फ़िल्मी दुनिया में हीरो के बतौर लाँच हो रहे है वहीं हीरोईन गुंजन अग्रवाल भी अपनी पहली फ़िल्म से छोलीवूड में एंट्री कर रही है।इनके साथ फ़िल्म में रजनीश झांजी,उपासना वैष्णव,पूरन किरी,दीपक मेरिया ,विक्रम राज,मंजु लता राठोर,किरण वर्मा,पवन गुप्ता,मोनिका जैन,लकी अजीत सिंह,ऐम आर रवीश,लोकेश पटेल, प्रांजल राजपूत,संजय खत्री,गौरव साहू,सचिन सोनी,ओंकार चौहान,पायल विशाल,अपूर्वा सिरमौर तथा बहुत सारे नवोदित कलाकारों को काम करने का मौक़ा मिला है.....इस फ़िल्म की कहानी आज के युवापीढ़ी के पर केंद्रित है ।फ़िल्म में संगीत दिया है कपिल शर्मा फ़ेम कन्हैय्या पप्पू ठाकुर ने। फ़िल्म का संगीत बहुत ही शानदार है जिसे सभी लोग बहुत पसंद पसंद करेंगे.....(Chhattisgarhi Film : A great Chhattisgarhi film "Sanju Ke Dulhania")
फ़िल्म का डिरेक्शन हितेश कुमार देवांगन ने किया है...अंचल के अडिशनल एसपी माहेश्वर नाग ने कहानी लिखी है....
यूँ तो संजू के दुल्हनिया की पूरी टीम बिल्कुल नई है लेकिन इनकी ऊर्जा देखते ही बनती है। सभी सदस्य उच्च स्तर पर पढ़ाई किए सभी अपनी विधा में पारंगत हैं,छत्तीसगढ़ फ़िल्म इंडस्ट्री को एसे ही एक युवा टीम की दरकार थी....फिल्म में बहुत कुछ नयापन है संगीत ऐक्टिंग सिनेमेटोग्राफ़ी बिजीएम सभी शानदार है इस फ़िल्म से जनता को एक नये तरह का अहसास होगा....(Chhattisgarhi Film : A great Chhattisgarhi film "Sanju Ke Dulhania")