CG- संसदीय सचिव के बिगड़े बोल VIDEO: विधायक मैडम ने किया अपशब्दों का इस्तेमाल, कहा- 'परदेशिया विधायक थे तब तो नहीं किया विरोध, चाटते थे तलवे', कबड्डी खेलते-खेलते मुंह के बल गिरीं, देखें पूरा वीडियो......
Chhattisgarh Congress MLA Shakuntala Sahu used abusive words in the stage, parliamentary secretary video viral बलौदाबाजार. सोशल मीडिया में कसडोल की कांग्रेस विधायक और संसदीय सचिव शकुंतला साहू के 2 वीडियो वायरल हुए हैं. शकुंतला साहू अपने क्षेत्र में ही कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थीं. विधायक से स्थानीय लोगों में नाराजगी थी. जब मंच पर आईं तो लोग नारेबाजी करने लगे, विरोध करने लगे यही विधायक शकुंतला को रास न आया और उन्होंने विरोध कर रही भीड़ काे खरी खोटी सुना दी. विधायक ने उन्हें अपशब्द कहे.




Chhattisgarh Congress MLA Shakuntala Sahu used abusive words in the stage, parliamentary secretary video viral
बलौदाबाजार. सोशल मीडिया में कसडोल की कांग्रेस विधायक और संसदीय सचिव शकुंतला साहू के 2 वीडियो वायरल हुए हैं. शकुंतला साहू अपने क्षेत्र में ही कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थीं. विधायक से स्थानीय लोगों में नाराजगी थी. जब मंच पर आईं तो लोग नारेबाजी करने लगे, विरोध करने लगे यही विधायक शकुंतला को रास न आया और उन्होंने विरोध कर रही भीड़ काे खरी खोटी सुना दी. विधायक ने उन्हें अपशब्द कहे.
वीडियो में दिख रहा है कि हूटिंग कर रहे लोगों पर विधायक शकुंतला साहू लोगों पर गुस्सा दिखाते हुए माइक पर बोल रहीं है कि जब इतने साल तक परदेशिया लोग कांग्रेस और बीजेपी के विधायक थे. तब तो उनका विरोध नहीं किए. परदेशिया लोगों के तलवे चाट रहे थे और अब मेरा विरोध करते हो. आगे उन्होंने अपशब्द का भी प्रयोग किया.
इसके पहले पलारी के ग्राम छेरकापुर में विकासखंड स्तरीय छत्तीसगढ़ी ओलिंपिक का शुभारंभ करने संसदीय सचिव शकुंतला साहू पहुंची थीं. उद्घाटन के दौरान संसदीय सचिव शकुंतला साहू बच्चों के साथ कबड्डी खेलने लगीं. कबड्डी खेलने के दौरान वह मुंह के बल गिर गईं. हालांकि उन्हें चोट नहीं आई है.