CG- न्यूड फोटो बनाकर ब्लैकमेल: Instagram में फर्जी ID बना कर लड़कियों को भेजता था रिक्वेस्ट, प्रोफाइल से PHOTO चुराकर Nude फोटो में लगाकर करता था लड़कियों को ब्लैकमेल, फिर जो हुआ....

Used to send requests to girls by creating fake IDs in Instagram, stealing photos from profiles and blackmailing girls by putting them in nude photos जीपीएम। इंस्टाग्राम में फर्जी एकाउंट बना कर लड़कियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता था। प्रोफाइल से चुराकर फ़ोटो को न्यूड फोटो में लगाकर लड़कियों को ब्लैकमेल करता था। विधि से संघर्षरत बालक से मोबाइल एवं सिम जप्त किया गया है। जीपीएम पुलिस ने पटना बिहार से हिरासत में लिया है। मामला थाना पेण्ड्रा एवं गौरेला थाना क्षेत्र का है। 

CG- न्यूड फोटो बनाकर ब्लैकमेल: Instagram में फर्जी ID बना कर लड़कियों को भेजता था रिक्वेस्ट, प्रोफाइल से PHOTO चुराकर Nude फोटो में लगाकर करता था लड़कियों को ब्लैकमेल, फिर जो हुआ....
CG- न्यूड फोटो बनाकर ब्लैकमेल: Instagram में फर्जी ID बना कर लड़कियों को भेजता था रिक्वेस्ट, प्रोफाइल से PHOTO चुराकर Nude फोटो में लगाकर करता था लड़कियों को ब्लैकमेल, फिर जो हुआ....

Used to send requests to girls by creating fake IDs in Instagram, stealing photos from profiles and blackmailing girls by putting them in nude photos

 

जीपीएम। इंस्टाग्राम में फर्जी एकाउंट बना कर लड़कियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता था। प्रोफाइल से चुराकर फ़ोटो को न्यूड फोटो में लगाकर लड़कियों को ब्लैकमेल करता था। विधि से संघर्षरत बालक से मोबाइल एवं सिम जप्त किया गया है। जीपीएम पुलिस ने पटना बिहार से हिरासत में लिया है। मामला थाना पेण्ड्रा एवं गौरेला थाना क्षेत्र का है। 

 

शिकायत प्राप्त हुआ कि इंस्टाग्राम का एक एकाउंटधारी युवक फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा जो एक्सेप्ट करने के बाद न्यूड फोटो में चेहरे को एडिट कर इंस्टाग्राम में भेजकर ब्लैकमेल कर रहा है। रिपोर्ट पर थाना पेण्ड्रा और गौरेला में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी यू. उदय किरण के द्वारा एएसपी अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अशोक वाडेगांवकर के निर्देशन में साइबर सेल प्रभारी प्रवीण द्विवेदी, साइबर एक्सपर्ट मनोज हनोतिया एवं पुलिस के कर्मचारियों की टीम गठित कर मामलों की तत्काल जांच कर वैधानिक कार्यवाही कर आरोपी गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए। 

 

निरीक्षक द्विवेदी की टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पटना जाकर मामले के आरोपी का पता किया गया जो विधि से संघर्षरत बालक निकला। उक्त अपचारी बालक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने अपराध करना स्वीकार किया जिससे घटना में प्रयुक्त मोबाइल को जप्त कर अभिरक्षा में लिया गया है।