CG News : भिलाई स्टील प्लांट में एक और हादसा, पीपी1 स्टीम बॉयलर में लगी आग, मची अफरा-तफरी....

छत्तीसगढ़ के भिलाई से बड़ी खबर सामने आई है। भिलाई स्टील प्लांट के पीपी1 स्टीम बॉयलर में आग लग गई। आग लगने से पीपी1 स्टीम बॉयलर इलाके में अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि केबल जला है। वहीं, यूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिग्रेड की टीम ने आग बूझाना शुरू किया।

CG News : भिलाई स्टील प्लांट में एक और हादसा, पीपी1 स्टीम बॉयलर में लगी आग, मची अफरा-तफरी....
CG News : भिलाई स्टील प्लांट में एक और हादसा, पीपी1 स्टीम बॉयलर में लगी आग, मची अफरा-तफरी....

भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई से बड़ी खबर सामने आई है। भिलाई स्टील प्लांट के पीपी1 स्टीम बॉयलर में आग लग गई। आग लगने से पीपी1 स्टीम बॉयलर इलाके में अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि केबल जला है। वहीं, यूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिग्रेड की टीम ने आग बूझाना शुरू किया।

मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। गौरतलब है कि बड़ा हादसा होते होते रह गया। बता दें कि पीपी1 में पावर जनरेट किया जाता है। इसी दौरान केबल जल गया और आग लग गयी। बता दें कि प्लांट में कल भी एक हादसा हुआ जिसमें एक मजदूर घायल हो गया था।

भिलाई स्टील प्लांट के लोको रिपेयर शॉप में कल शाम करीब 5 बजे काम के दौरान एक मजदूर स्लिप करके गिर गया, जिससे मजदूर के बाएं पैर और बाएं हाथ में गंभीर चोट आई है। हादसे के कुछ समय के भीतर ही ठेका एजेंसी के लोग जख्मी मजदूर को वहां से लेकर प्राइवेट अस्पताल रवाना हो गए। घायल मजदूर का बीएम शाह हॉस्पिटल भिलाई में इलाज किया जा रहा है।