CG- शिक्षक की दर्दनाक मौत: तेज रफ्तार पिकअप ने मारी ठोकर, प्रशिक्षण में शामिल होने निकले थे
CG news, teacher dies a painful death, hit by a speeding pickup, had gone out to attend training




कोण्डागांव। मोटर सायकल चालक शिक्षक को पिकअप वाहन चालक के द्वारा टक्कर मारी गई। विश्रामपुरी थाना क्षेत्र का मामला है। एक्सीडेन्ट कर फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
सामाजिक विज्ञान प्रशिक्षण हेतु बस्तर में आयोजित होने से प्रशिक्षण में शामिल होने मोटर सायकल से ग्राम सोनपुर माध्यमिक शाला में पदस्थ शिक्षक रमेश कुमार बैध जा रहे थे।
ग्राम कोंगेरा से आगे रोड़ मोड़ के पास सामने से आ रही पीकप वाहन के चालक द्वारा तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक चलाते लाकर सामने से जा रहे मोटर सायकल चालक रमेश कुमार बैध को ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट करने से मोटर सायकल सहित रोड़ किनारे खेत में गिरने से सिर में काफी ज्यादा चोट लगने से खून निकला। अन्य जगह में भी चोट लगा। मोटर सायकल क्षतिग्रस्त हो गया।
पीछे से गंगाराम मरकाम देखा और अपने साथी देवल सिंह चनाप, विजय भास्कर को मोबाइल फोन के माध्यम से बताने पर दोनों आये और देखे हैं, उठाने में मदद किये बाद 108 वाहन से विश्रामपुरी अस्पताल में लाकर भर्ती किये डॉक्टर द्वारा चेक करने पर मृत घोषित किये हैं।
आरोपी के द्वारा अपराध धारा का घटित करना पाये जाने से प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 55/2024 धारा 106(1) बी0एन0एस0 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी के द्वारा घटना कारित कर वाहन पीकप को लेकर फरार था जिसे पता तलाश कर गिरफ्तार कर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया आरोपी के द्वारा जुर्म करना स्वीकार किया।