BEO की छुट्टी :स्कूल शिक्षा विभाग ने BEO को किया सस्पेंड…मृत और अनुपस्थित शिक्षकों को वेतन का भुगतान…बीईओ निलंबित...जानिये पूरा मामला…देखे आदेश….

Chhattisgarh BEO Chutti : School Education Department has suspended BEO BEO अकलतरा को स्कूल शिक्षा विभाग ने सस्पेंड कर दिया है।

BEO की छुट्टी :स्कूल शिक्षा विभाग ने BEO को किया सस्पेंड…मृत और अनुपस्थित शिक्षकों को वेतन का भुगतान…बीईओ निलंबित...जानिये पूरा मामला…देखे आदेश….
BEO की छुट्टी :स्कूल शिक्षा विभाग ने BEO को किया सस्पेंड…मृत और अनुपस्थित शिक्षकों को वेतन का भुगतान…बीईओ निलंबित...जानिये पूरा मामला…देखे आदेश….

Chhattisgarh BEO Chutti : School Education Department has suspended BEO

रायपुर 3 अक्टूबर 2022। BEO अकलतरा को स्कूल शिक्षा विभाग ने सस्पेंड कर दिया है। जांजगीर के अकलतरा BEO वेंकट रमन प्रताप सिंह पाटले के खिलाफ कई गंभीर आरोपों की शिकायत हुई थी। शिक्षा विभाग की तरफ से करायी गयी जांच में कई गंभीर अनियमितता की पुष्टि हुई है।

 

इसी तरह लक्ष्मी विकास धिरही उच्च वर्ग शिक्षक है। वे लकवा से पीड़ित होने के चलते 97 दिन से अवकाश में थे। जिसमें 86 दिन का अवकाश स्वीकृत था। बाकी दिन का भी वेतन भुगतान कर दिया गया। इसी तरह उच्च वर्ग शिक्षक लव कुमार कश्यप 22 दिसंबर 2018 में दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे। वे बिना अवकाश स्वीकृत हुए 5 माह से अवकाश में थे। उन्हें भी वेतन भुगतान कर दिया गया। अतः उन्हें निलंबित करते हुए उनका मुख्यालय बिलासपुर जेडी ऑफिस तय किया गया है

 

उनके द्वारा 4 शिक्षकों व सहायक शिक्षकों की मृत्यु के उपरांत भी कई महीनों तक वेतन आहरण कर भुगतान कर दिया गया था। जिसकी राशि 598727 है। इसी तरह प्रधान पाठक संतोष कुमार सहकर पक्षाघात से पीड़ित होने के चलते 448 दिनों तक अनुपस्थित रहे थे। जिसमें 62 दिनों का अवकाश स्वीकृत हुआ बाकी 387 दिन अनुपस्थित थे। फिर भी उन्हें अनुपस्थित अवधि का वेतन भुगतान कर दिया गया

 

इसी तरह लक्ष्मी विकास धिरही उच्च वर्ग शिक्षक है। वे लकवा से पीड़ित होने के चलते 97 दिन से अवकाश में थे। जिसमें 86 दिन का अवकाश स्वीकृत था। बाकी दिन का भी वेतन भुगतान कर दिया गया। इसी तरह उच्च वर्ग शिक्षक लव कुमार कश्यप 22 दिसंबर 2018 में दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे। वे बिना अवकाश स्वीकृत हुए 5 माह से अवकाश में थे। उन्हें भी वेतन भुगतान कर दिया गया। अतः उन्हें निलंबित करते हुए उनका मुख्यालय बिलासपुर जेडी ऑफिस तय किया गया है।