CG ब्रेकिंग : जगदलपुर जिला बस्तर  के लालबाग  मैदान में आयोजित भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम...... बस्तर पुलिस ने क्या कहा ?...... पढ़िए

CG ब्रेकिंग : जगदलपुर जिला बस्तर  के लालबाग  मैदान में आयोजित भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम...... बस्तर पुलिस ने क्या कहा ?...... पढ़िए
CG ब्रेकिंग : जगदलपुर जिला बस्तर  के लालबाग  मैदान में आयोजित भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम...... बस्तर पुलिस ने क्या कहा ?...... पढ़िए

13 April को प्रियंका गांधी को लेकर लाल बाग और सभी जगह पर तैयारी किया जा रहा है

जगदलपुर जिला बस्तर  के लालबाग  मैदान में आयोजित भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम...... बस्तर पुलिस ने क्या कहा ?...... पढ़िए

जगदलपुर। दिनांक  13/4/2023 को जगदलपुर जिला बस्तर  के लालबाग  मैदान में आयोजित भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम में आने वाले आम जनता एवं अतिथियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला एवं पुलिस  प्रशासन द्वारा  कार्यक्रम स्थल पर
कुछ सामग्रियों को साथ लाने से प्रतिबंधित किया गया है, जोकि निम्नानुसार है :-

झोला/बैग
नुकिली,धारदार एवं विस्फोटक वस्तु 
माचिस तथा लाइटर
स्प्रे कैन 
खाने का सामान
बीड़ी तथा सिगरेट
अन्य नशीले एवं मादक पदार्थ

अतः बस्तर पुलिस एवं बस्तर जिला प्रशासन की अपील है, उपरोक्त वर्णित सामग्रियों को कार्यक्रम स्थल पर साथ ना लावे।