CG- महिला समेत 2 ब्लैकमेलर गिरफ्तार: पुलिसकर्मी ने सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर की थी आत्महत्या... अवैध संबंध का राज खोलने के नाम पर ब्लैकमेलिंग कर 30 लाख रूपये की मांग... मामला जान रह जाएंगे हैरान....

Chhattisgarh Crime, 2 blackmailers including woman arrested, Policeman committed suicide by shooting himself with a service revolver, demanding Rs 30 lakh by blackmailing in the name of uncovering the secret of illicit relationship रायपुर। अवैध संबंध का राज खोलने के नाम पर ब्लैकमेलिंग कर 30 लाख रूपये की मांग करने वाले 02 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के प्रताड़ना के कारण आरक्षक विश्वम्बर दयाल द्वारा सर्विस रिवाल्वर से स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या किया था। थाना सिविल लाईन पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही की गई। 19.08.2021 को व्हीआईपी सुरक्षा वाहिनी में पदस्थ आरक्षक क्रमांक 272 विश्वम्बर दयाल राठौर जो सिंचाई कालोनी शांतिनगर रायपुर के शासकीय मकान नंबर एच/91 में निवासरत था, अपने निवासरत मकान में सर्विस पिस्टल से अपने दाहिने कनपटी में गोली मारकर आत्महत्या कर लिया।

CG- महिला समेत 2 ब्लैकमेलर गिरफ्तार: पुलिसकर्मी ने सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर की थी आत्महत्या... अवैध संबंध का राज खोलने के नाम पर ब्लैकमेलिंग कर 30 लाख रूपये की मांग... मामला जान रह जाएंगे हैरान....
CG- महिला समेत 2 ब्लैकमेलर गिरफ्तार: पुलिसकर्मी ने सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर की थी आत्महत्या... अवैध संबंध का राज खोलने के नाम पर ब्लैकमेलिंग कर 30 लाख रूपये की मांग... मामला जान रह जाएंगे हैरान....

Chhattisgarh Crime, 2 blackmailers including woman arrested, Policeman committed suicide by shooting himself with a service revolver, demanding Rs 30 lakh by blackmailing in the name of uncovering the secret of illicit relationship

 

रायपुर। अवैध संबंध का राज खोलने के नाम पर ब्लैकमेलिंग कर 30 लाख रूपये की मांग करने वाले 02 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के प्रताड़ना के कारण आरक्षक विश्वम्बर दयाल द्वारा सर्विस रिवाल्वर से स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या किया था। थाना सिविल लाईन पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही की गई। 19.08.2021 को व्हीआईपी सुरक्षा वाहिनी में पदस्थ आरक्षक क्रमांक 272 विश्वम्बर दयाल राठौर जो सिंचाई कालोनी शांतिनगर रायपुर के शासकीय मकान नंबर एच/91 में निवासरत था, अपने निवासरत मकान में सर्विस पिस्टल से अपने दाहिने कनपटी में गोली मारकर आत्महत्या कर लिया।

 

जिस पर थाना सिविल लाईन रायपुर में मर्ग क्रमांक 32/2021 धारा 174 जा.फौ. के तहत मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। मर्ग जांच पर मृतक के सुसाईड नोट एवं गवाहों के कथन के आधार पर महेश राठौर, शारदा राठौर, एवं रामशंकर राठौर के द्वारा मृतक को प्रताड़ित करते हुए आत्महत्या करने के लिये दुष्प्रेरित करना तथा दबाव डालकर रकम की मांग करना पाये जाने से थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 12/22 धारा 306,384,34 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के आरोपीगणी घटना दिनांक से लगातार फरार थे, जिसकी पता तलाश की जा रही थी। 

 

इसी क्रम में जानकारी प्राप्त हुआ कि प्रकरण के आरोपीगण अपने गृह जिला ग्वालियर में निवास कर रहे है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हूए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन तथा थाना प्रभारी सिविल लाईन के नेतृत्व में थाना सिविल लाईन पुलिस की टीम द्वारा आरोपिया शारदा राठौर व महेश राठौर को पकड़कर थाना लाया गया जिससे पूछताछ करने पर अपराध धारा को घटित करना स्वीकार करने पर विधिवत दिनांक 13.07.2022 को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही किया गया है। 

 

प्रकरण में एक अन्य आरोपी रामशंकर राठौर की पता तलाश विवेचना जारी है। गिरफ्तार आरोपी- 01- महेश कुमार राठौर पिता स्व. भोगीराम राठौर उम्र 52 साल पता गुड सेफर्ड कालोनी, आर्मी स्कुल के पास, थाना मुरार, जिला ग्वालियर, म.प्र. और शारदा राठौर पति रामशंकर राठौर उम्र 30 साल पता गुड सेफर्ड कालोनी, आर्मी स्कुल के पास, थाना मुरार, जिला ग्वालियर, म.प्र. है।