CG में झाड़-फूंक के बहाने महिला से दुष्कर्म: बैगा ने की घिनौनी हरकत... फिर जो हुआ... आरोपी गिरफ्तार....
Chhattisgarh Crime, Woman raped on pretext of exorcism, Accused arrested, Rajnandgaon




Chhattisgarh Crime, Woman raped on pretext of exorcism, Accused arrested
Rajnandgaon: झाड़-फूक करने का झांसा देकर महिला से जबरदस्ती दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी बैगा को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। राजनांदगांव जिले के छुरिया थाना क्षेत्र का मामला है। महिला अपने पति के साथ थाने में शिकायत दी। महिला स्वयं का ईलाज कराने के लिये आरोपी बैगा कोमल चतुर्वेदी पिता सुन्दर चतुर्वेदी उम्र 25 साल साकिन भोलापुर थाना छुरिया के घर ग्राम भोलापुर आयी थी।
तब आरोपी बैगा कोमल चतुर्वेदी द्वारा पीड़िता को गंदी-गंदी गाली गलौज कर मारने की धमकी देेकर जबरदस्ती बलात्कार किया। इस रिपोर्ट पर थाना छुरिया में अपराध क्रमांक- 38/2023 धारा 294, 376 भादवि कायम पर विवेचना में लिया गया। मामला गंभीर प्रकृति का होने से वरिष्ठ अधिकारीगणों को अवगत कर एवम उचित मार्गदर्षन प्राप्त कर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी निरीक्षक रामअवतार ध्रुव के नेतृत्व में टीम गठित किया गया।
आरोपी बैगा कोमल चतुर्वेदी के निवास स्थान ग्राम भोलापुर रवाना किया गया। आरोपी बैगा कोमल चतुर्वेदी अपने घर पर उपस्थित था। आरोपी बैगा कोमल चतुर्वेदी द्वारा जुर्म कारित करना स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां न्यायालय द्वारा आरोपी बैगा कोमल चतुर्वेदी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।