CG CRIME NEWS : मिर्गी से ग्रसित चरवाहे ने उठाया यह कदम

CG CRIME NEWS

CG CRIME NEWS : मिर्गी से ग्रसित चरवाहे ने उठाया यह कदम
CG CRIME NEWS : मिर्गी से ग्रसित चरवाहे ने उठाया यह कदम

बालोद। जिले के डौंडी थाना क्षेत्र के चिखली गांव में एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि तालाब में नहाने के दौरान युवक की मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक, मृतक दशरथ यादव उम्र 35 वर्ष गायों को चराने का काम करता था और शुक्रवार को तालाब में नहाने गया था. जहां नहाने के दौरान मिर्गी आई और वह तालाब में डूबकर मर गया. देर रात पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अधिक रात होने के चलते पोस्टमार्टम नहीं हो सका. इस वजह से शव मरच्यूरी में रखवाकर पुलिस जांच में जुट गई है.