*जर्जर भवन में प्राथमिक शाला आनंदपुर के बच्चे जान जोखिम में डालकर कर रहे पढ़ाई ...*
संदीप दुबे



• एक कमरा का छत प्लास्टर गिर चुका है.
• बाकी कमरों के छतों में भी आ गई है दरारें ..
संदीप दुबे :
भैयाथान / ओड़गी - सूरजपूर जिले के ओड़गी विकासखंड के दूरस्थ गांव आनंदपुर का प्राथमिक शाला पूर्ण रूप से जर्जर हो गया है। जहां पर लगभग 53 बच्चे प्रतिदिन पढ़ाई करने आते हैं हाल ऐसा है कि स्कूल का एक कमरे का प्लास्टर गिर चुका है वही बचे तीन कमरों की छतों में भी दरारें आ गई हैं ।ऐसे में कभी भी भवन गिर सकता है शिक्षा विभाग की लापरवाही के चलते प्राथमिक शाला आनंदपुर में 53 बच्चे खतरे के बीच पढ़ाई करने को मजबूर हैं। विभागीय अनदेखी का आलम यह है कि विद्यालय के खस्ताहाल भवन की मरम्मत के प्रति विभागीय अधिकारी आंख मूंदे हुए हैं ।स्कूल भवन की प्लास्टर टूट कर गिरता जा रहा है छत का प्लास्टर आए दिन टूट का गिरता रहता है छत जर्जर होने से भवन किसी भी समय गिर सकता है । बच्चों की जान को हर समय खतरा बना रहता है यदि कोई भी बड़ी अनहोनी होगी तो उसका पूर्ण जिम्मेदार शिक्षा विभाग होगा।
• लिखा जा चुका है पत्र परंतु कोई कार्रवाई नहीं...
विकास खंड शिक्षा अधिकारी जेपी साय को कई बार पत्र लिखकर भेजा है लेकिन अभी तक सुनवाई नहीं हुई है बोला जा रहा है कि अभी निर्माण के लिए पर्याप्त पैसा विभाग में नहीं है।
•प्रधान पाठक ने बताया बच्चों को बैठाने की है मजबूरी ...
इस संबंध में प्राथमिक शाला आनंदपुर के प्रधान पाठक सुधाकर प्रसाद का कहना है कि वे छात्रों को भवन में बैठाने के लिए मजबूर हैं उन्होंने बताया कि विभाग को इस संबंध में कई बार पत्र लिखा गया है।
• अभिभावक हैं डरे हुए.
भवंरखोह आनंदपुर के अभिभावक अपने बच्चों को लेकर काफी चिंतित हैं । उनके छोटे-छोटे बच्चे वहां पढ़ाई करने सुबह जाते हैं और दिन भर उसी जर्जर स्कूल भवन में रहते हैं। जिसके कारण अभिभावकों को डर बना रहता है कि कब बड़ी अनहोनी हो जाएगी ।
• जल्द करें कार्रवाही ..
प्रधान पाठक व अभिभावकों के द्वारा जिला प्रशासन से जल्द से जल्द नवीन स्कूल भवन निर्माण की मांग की गई है ताकि उनके बच्चे सुरक्षित रहें।