ब्रेकिंग: PM मोदी ने जारी की आवास योजना की 2044 करोड़ की पहली किश्त, 5 लाख से अधिक हितग्राहियों के खाते में पहुंची राशि....

PM Modi released the first installment of housing scheme worth Rs 2044 crore, the amount reached the accounts of more than 5 lakh beneficiaries.

ब्रेकिंग: PM मोदी ने जारी की आवास योजना की 2044 करोड़ की पहली किश्त, 5 लाख से अधिक हितग्राहियों के खाते में पहुंची राशि....
ब्रेकिंग: PM मोदी ने जारी की आवास योजना की 2044 करोड़ की पहली किश्त, 5 लाख से अधिक हितग्राहियों के खाते में पहुंची राशि....

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम आवास योजना के 5 लाख 11 हजार हितग्राहियों को 2044 करोड़ की पहली किश्त की राशि उनके खाते में अंतरित की।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा की आज बहुत खुश हूँ और आत्मिक संतोष भी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रदेश के 5.11 लाख हितग्राहियों के खाते में पीएम आवास की पहली किश्त के रूप में कुल 2044 करोड़ रुपये जारी किये और 1,66,832 हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया है। छत्तीसगढ़ के लगभग 7 लाख जरूरतमंदों के चेहरे पर खुशी देखकर मन गदगद है। पूरे देश में 32 लाख आवास स्वीकृत हुए हैं उनमें से लगभग 30 फीसदी आवास हमें मिले हैं, ये राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सम्बोधन में कहा की प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं। लाभार्थियों का हमने पांव धोकर स्वागत किया है। पीएम आवास की स्वीकृति के लिए आप सभी को बधाई। आप सभी की तरफ से मोदी जी को जन्मदिन की बधाई। आज जिन हितग्राहियों का गृह प्रवेश हो रहा है उन्हे भी बहुत बहुत-बधाई। 

सीएम ने कहा कि पूरे देश में 32 लाख आवास स्वीकृत हुए हैं उनमें से लगभग 30 फीसदी आवास हमे मिले हैं ये राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि है। मुख्यमंत्री बनने के बाद हमने सबसे पहला काम 18 लाख पीएम आवास योजना योजना की स्वीकृति दी थी। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के 5 लाख 11 हज़ार हितग्राहियों के खाते में पहली किश्त का अंतरण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आवासहीनों के मकान का सपना पूरा होगा। उन्होंने कहा कि इस योजना के क्रियान्वयन को लेकर हमारी सरकार पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है। इसमें किसी भी तरह की कोताही और गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पीएम आवास योजना में एक रुपए की भी गड़बड़ी की शिकायत मिली तो सीधे कलेक्टर के ऊपर कार्रवाई होगी।

  मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता का संकल्प भी दिलाया। इस अवसर पर कहा कि हमें साफ सफाई का भी ध्यान रखना है, हमें स्कूल, अस्पताल को भी साफ रखना है, स्वच्छता को अपनी आदत बनाइए।