CG - चोरी के वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियो को पड़कने में बस्तर पुलिस को मिली सफलता, मंदिर में ताला तोडकर अंदर घुसकर की गई पुजा के सामाग्री, बर्तन, दान पेटी, व नगदी रकम चोरी, अनुमानित कीमती - 7000 /- रूपये...

CG - चोरी के वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियो को पड़कने में बस्तर पुलिस को मिली सफलता, मंदिर में ताला तोडकर अंदर घुसकर की गई पुजा के सामाग्री, बर्तन, दान पेटी, व नगदी रकम चोरी, अनुमानित कीमती - 7000 /- रूपये...
CG - चोरी के वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियो को पड़कने में बस्तर पुलिस को मिली सफलता, मंदिर में ताला तोडकर अंदर घुसकर की गई पुजा के सामाग्री, बर्तन, दान पेटी, व नगदी रकम चोरी, अनुमानित कीमती - 7000 /- रूपये...

चोरी के वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियो को पड़कने में बस्तर पुलिस को मिली सफलता

मंदिर में ताला तोडकर अंदर घुसकर की गई पुजा के सामाग्री, बर्तन, दान पेटी, व नगदी रकम चोरी

24 घंटे के भीतर तीन आरोपी कोतवाली पुलिस के गिरफ्त में 

आरोपियो के कब्जे से पुजा के सामाग्री, बर्तन, दान पेटी, व नगदी रकम बरामद

अनुमानित कीमती - 7000 /- रूपये

नाम आरोपी :- 1.अजय सेवक पिता प्रेमानंद सेवक उम्र 20 साल नि0 सनसिटी अटल आवास जगदलपुर जिला बस्तर (छ0ग0)

2. रवि बघेल पिता मधु बधेल उम्र 20 साल नि0 सनसिटी अटल आवास जगदलपुर, जिला बस्तर (छ0ग0)

3. विधि से संर्घषरत् बालक  

--

जगदलपुर : पुलिस अधीक्षक, शशिमोहन सिंह के मार्ग दर्शन में लगातार अपराधिक तत्वों पर कार्यवाही की जा रही है। जिस तारतम्य में ग्राम हल्बाकचोरा हनुमान मंदिर में चोरी करने वाले आरोपियो को पकड़ने में सफलता मिली है।

ज्ञात हो कि 13.01.2024 राम में प्रार्थी शुभम कुमार देवांगन और मुरलीधर देवांगन रात्रि 09ः00 बजे मंदिर का पुजा पाठ के बाद ताला लगाकर घर चले गये थे कि रात्रि में 01ः00 बजे पवन फोन से सूचना दिया कि मंदिर का ताला टुटा हुआ है, जहाॅ पर जाकर देखे तो दरवाजा कुंडी टुटा हुआ दरवाजा खुला हुआ था अंदर रखे 02 नग तांबा लोटा, 01 नग पितल घंटी, 02 नग तांबे का सर्प, 02 नग पीतल का दिया स्टेंड, 01 नग पीतल का जलाधारी लोटा, 01 नग तांबे का गुण्डी, 2 नग तांबे का कटोरी, 01 नग कांस का कटोरी, 1-1 तांबा व पीतल का प्लेट, 01 घंटा पीतल का, 01 नग पीतल का अगरबत्ती स्टेंड, 01 नग त्रिसुल पीतल का, 01 नग गिलास पीतल का, 01 नग आरती दिया पीतल का, 01 नग दानपेटी व नगदी रकम करीबन 300 रूपये जुमला कीमती-7,000/-रूपये का सामान नहीं था। जिसे किसी अज्ञात चोर, चोरी कर ले गया है कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया गया।  

 

विवेचना :-

          प्रकरण में पुलिस अधीक्षक,  शशिमोहन सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक  माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक  विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर अनुसंधान में लिया गया।

अनुसंधान दौरान आरोपी के धरपकड़ हेतु प्रार्थी व गवाहो के निषानदेही के आधार पर तीन संदेही को पकड़ कर, पुछताछ करने पर अपना-अपना नाम अजय सेवक,रवि बघेल एवं विधि से संघर्षरत बालक सभी निवासी जगदलपुर का होना बताया और घटना दिनांक को तीनो मिलकर, चोरी के लिये योजना बनाये और दिनांक 13.01.2024 के रात्रि में 00ः30 बजे हल्बकचोरा के हनुमान मंदिर में जाकर, ताला कुंडी तोडकर अंदर घुसे और मंदिर अंदर रखे पुजा सामान, बर्तन, 300 नगदी रकम व दानपेटी को चोरी किये और आपस में बांट लिये जिसे घर में छिपा कर रखना सभी स्वीकार किये। जिससे विधिवत् पृथक-पृथक जप्त कर, कब्जा पुलिस लिया गया।

आरोपियो के खिलाफ घटना कारित करने का अपराध सबुत पाये जाने से गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-

निरीक्षक -  लीलाधर राठौर

उपनिरीक्षक -  लोकेश्वर नाग

प्रआर. -  अनिल कन्नौजे

आर. -  युवराज सिंह ठाकुर,धनंजय बघेल