CG: घर के बाहर पड़े महिलाओं के कपड़ो की चोरी, साड़ी-पेटीकोट पहनकर करता था यह काम, 4 सालों से....
CG news, Used to steal women's clothes lying outside the house, used to do this work wearing saree-petticoat, for 4 years




नयाभारत डेस्क। ग्रामीणों के घर के बाहर पड़े महिलाओं के वस्त्र जैसे साड़ी, पेटीकोट इत्यादि की पिछले 04 वर्षों से चोरी करने वाला चोर इमिल तिर्की जशपुर पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। कृषि विस्तार अधिकारी के घर में ताला तोड़कर 07 नग नई साड़ी की चोरी करने पर शिकायत दर्ज कराइ गई थी। इमिल तिर्की महिलाओं के वस्त्र जैसे साड़ी, पेटीकोट इत्यादि की चोरी करने के उपरांत वह उसे पहनकर खूब नाचता था। आरोपी इमिल तिर्की उम्र 26 साल थाना नारायणपुर क्षेत्र के ग्राम चिटकवाईन ग्राम का है।
ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के पद पर पदस्थ सलिल कुजूर उम्र 49 साल निवासी रानीकोम्बो थाना नारायणपुर अपनी पत्नी का स्वास्थ्य खराब होने पर ईलाज हेतु बाहर लेकर गया था, वापस शाम को अपने क्वार्टर में आकर देखा कि इसके क्वार्टर में दरवाजे के बाहर लगा ताला टूटा हुआ था, अन्दर जाकर देखा कि इनके अलमारी में रखा 07 नग साड़ी को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर उक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर से ज्ञात हुआ कि इस तरह की साड़ी चोरी का आरोपी ग्राम चिटकवाईन का रहने वाला इमिल तिर्की हो सकता है, इस सूचना पर तत्काल दबिश देकर आरोपी को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया, पूछताछ में उसके द्वारा उक्त घटना दिनांक को प्रार्थी के क्वार्टर का ताला तोड़कर 07 नग साड़ी की चोरी करना स्वीकार किया एवं उसके कब्जे से चोरी किया हुआ 07 नग साड़ी को जप्त किया गया है।
आरोपी इमिल तिर्की से पूछताछ करने पर बताया कि वह विगत 04 वर्ष से गांव-गांव जाकर घरों के बाहर सूख रहे महिलाओं के कपड़े जैसे-साड़ी, पेटीकोट, ब्लाउज इत्यादि की चोरी कर उसे पहन कर खूब नाचना बताया। वह विगत 04 वर्ष से महिलाओं के कपड़े चोरी करते आ रहा है, पर इसके विरूद्ध किसी प्रकार का पूर्व में रिपोर्ट दर्ज नहीं हुआ है।