CG - पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बनवाई थी ईदगाह की बाउंड्रीवाल, बीजेपी सरकार में उसी पर चला दिया बुलडोजर, अधिकारी आए और एक मिनट में कर दिया ये हाल, जानें पूरा मामला.....

छत्तीसगढ़ सरकार इन दिनों अतिक्रमण को लेकर एक्शन मोड में है। कवर्धा में एक फिर अवैध निर्माण पर प्रशासन का बुलडोजर देखने को मिला। सुबह नगर पालिका, राजस्व एवं भारी संख्या में पुलिस का बल भोजली तालाब के पास स्थित मुस्लिम समाज के जमात खाना और ईदगाह के बाउंड्रीवॉल पर बुलडोजर चलवा दिया गया।

CG - पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बनवाई थी ईदगाह की बाउंड्रीवाल, बीजेपी सरकार में उसी पर चला दिया बुलडोजर, अधिकारी आए और एक मिनट में कर दिया ये  हाल, जानें पूरा मामला.....
CG - पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बनवाई थी ईदगाह की बाउंड्रीवाल, बीजेपी सरकार में उसी पर चला दिया बुलडोजर, अधिकारी आए और एक मिनट में कर दिया ये हाल, जानें पूरा मामला.....

कवर्धा। छत्तीसगढ़ सरकार इन दिनों अतिक्रमण को लेकर एक्शन मोड में है। कवर्धा में एक फिर अवैध निर्माण पर प्रशासन का बुलडोजर देखने को मिला। सुबह नगर पालिका, राजस्व एवं भारी संख्या में पुलिस का बल भोजली तालाब के पास स्थित मुस्लिम समाज के जमात खाना और ईदगाह के बाउंड्रीवॉल पर बुलडोजर चलवा दिया गया। बताया जा रहा है कि इसका निर्माण 3 वर्ष पहले विधायक निधि से पालिका ने कराया था,लेकिन आज अवैध निर्माण बताकर तोड़ दिया गया। वहीं आसपास के लगभग 50 से अधिक ठेले गुमचे को भी हटाया गया।

कार्रवाई के दौरान एसपी, एसडीएम, सीएमओ सहित राजस्व विभाग व भारी पुलिस बल तैनात किया गया था ताकि कोई अप्रिय घटना या विरोध न हो। फिलहाल नगर पालिका ने अतिक्रमण को हटाकर भोजली तालाब के आसपास सौंदर्यीकरण करने की बात कह रही है। वहीं मुस्लिम समाज ने कहा कि, हमने निर्माण नहीं कराया था और न ही अवैध कब्जा किया था नगर पालिका ने ही इसका निर्माण कराया था और अब वहीं तोड़ रही है जो उचित नहीं है।