CG दर्दनाक सड़क हादसा :पुलिस की गाड़ी से बाइक सवार की मौत…राइनों की चपेट से युवक की दर्दनाक मौत….दो बच्चे अनाथ.. लोगों में भारी आक्रोश…..थाने के सामने शव रखकर चक्का जाम……




रायगढ़, 09 नवंबर। शहर के जूटमिल क्षेत्र में एक सड़क हादसे में पुलिस पेट्रोलिंग 112 राइनो की चपेट में दो बाइक सवार युवक आ गए। इस हादसे में युवक की मौत हो गई है। क्षेत्र में कहीं क्राइम की सूचना मिलने पर हमेशा लोगों की मदद के लिए राइनो 112 एक फोन पर तीव्र गति से पहुंच जाती है लेकिन उसकी यही तीव्रता आज एक परिवार पर भारी पड़ गया।
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि यह हादसा उस वक्त घटित हुआ जब इमरजेंसी इवेंट व्हीकल 112 किसी घटना की सूचना मिलने पर कबीर चौक से जूटमिल पुलिस चौकी की तरफ जा रही थी इसी दौरान तेज गति से चल रही पुलिस पेट्रोलिंग वाहन 112 राइनो (CG 03 7178) ने दो बाइक सवार युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद चीख पुकार मचा तो राइनों वापस आया और फिर पीड़ितों की सुध ली।एक युवक को ज्यादा चोटें नहीं आई लेकिन दूसरे युवक को गंभीर चोटें लगी थी इस वजह से आसपास के लोगों के सहयोग से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी सांसों की लड़ियां थम गई। बताया जा रहा है कि मृतक युवक का नाम विमल दास महंत (38 वर्ष), भजनडीपा का रहने वाला है।
थाने के बाहर 4 घंटे से हंगामा, अंदर बातचीत जारी
अगले दिन पोस्टमार्टम के बाद जब विमल का शव घर पहुंचा तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। सैकड़ों की संख्या में पुरुष, महिलाएं विमल का शव लेकर थाने के बाहर पहुंच गए और रास्ता जाम कर दिया। करीब 4 घंटे से थाने के बाहर हंगामा चल रहा है। लोग मुआवजा और नौकरी की मांग को लेकर अड़े हुए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस अफसर और भाजपा-कांग्रेस के नेता भी पहुंच गए हैं। दोनों पक्षों में थाने के अंदर बातचीत चल रही है।
लोगों ने बताया कि विमल घर का इकलौता बेटा था। उसकी ही कमाई से परिवार का खर्चा चलता था। उसके माता-पिता दोनों पैरालाइज्ड हैं और बीमार रहते हैं। परिवार में उसकी पत्नी और 5 साल का बेटा और 4 साल की बेटी है। सभी लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने डायल-112 के ड्राइवर रेगड़ा निवासी जुमैल अहमद को गिरफ्तार कर लिया है।