CG TI की छुट्टी :SSP ने जारी किया आदेश, लाइन भेजे गये TI…शिकायत के बाद भी थानेदार ने नहीं की थी कार्रवाई….जाने मामला…देखे आदेश….
CG TI holiday…. SSP issued orders, sent lines… see orders रायपुर 26 सितंबर 2022।टीआई अलेक्जेंडर किरो को पुलिस लाइन भेजा गया है। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने देऱ शाम माना टीआई को हटाते हुए पुलिस लाइन में भेजा है। ..




CG TI transfer …. SSP issued orders, sent lines… see orders
रायपुर 26 सितंबर 2022।टीआई अलेक्जेंडर किरो को पुलिस लाइन भेजा गया है। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने देऱ शाम माना टीआई को हटाते हुए पुलिस लाइन में भेजा है। ..
जानिए क्या था मामला
पिछले कुछ समय से माना इलाके के रेस्टोरेंट और कैफे में अवैध रूप से हुक्का और शराब परोसा जा रहा था। इसकी शिकायत आसपास के रहवासियों ने माना टीआई अलेक्जेंडर किरो से भी की थी। शिकायत के बाद भी टीआई के द्वारा ऐसे रेस्टोरेंट और कैफे पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। मामले में जब इसकी सूचना एसएसपी प्रशांत अग्रवाल को हुई तो माना निरीक्षक अलेक्जेंडर किरो को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया।