CG - आपरेशन थियेटर में 70 साल के मरीज की दिखी जिंदादिली, ऑपरेशन के वक्त गाना गाता रहा तू 16 बरस की, मैं 17 बरस का…
ऑपरेशन का नाम सुनते ही मरीज का ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है, लेकिन जांजगीर के एक निजी नर्सिंग होम के आपेरशन थियेटर का माहौल ही कुछ अलग था। 70 साल के बुजुर्ग गंगाराम का हार्निया का आपरेशन करने सर्जन ने अपनी सर्जरी शुरू की।
जांजगीर चांपा। ऑपरेशन का नाम सुनते ही मरीज का ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है, लेकिन जांजगीर के एक निजी नर्सिंग होम के आपेरशन थियेटर का माहौल ही कुछ अलग था। 70 साल के बुजुर्ग गंगाराम का हार्निया का आपरेशन करने सर्जन ने अपनी सर्जरी शुरू की। बुजुर्ग बिंदास होकर फिल्मी गाने गुनगुनाने लगा। गाना भी कोई ऐसा वैसा नहीं। राेमांटिक और अपने जमाने का सुपर डुपर हिट सांग।
जानकारी के मुताबिक सक्ती जिले के हसौद के रहने वाले 70 वर्षीय गंगा राम यादव हर्निया के ऑपरेशन के दौरान तू 16 बरस की मैं 17 बरस का… गाना गा रहा है। मरीज के इस अंदाज से ऑपरेशन करने वाले सर्जन भी खुश दिख रहे हैं। गाना गाने के बाद गंगा राम डॉक्टर से चर्चा भी कर रहा है। बता दें कि गंगा राम यादव का ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो गया है। उन्हें विशेष निगरानी में रखा गया है। यही वीडियो अब इंटरनेट मीडिया प्लेटाफार्म पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। लाइक और कमेंट्स भी उसी अंदाज में आने लगा है।
Pratigya Rawat
