प्राथमिक शाला महली में हर्षोल्लास से मनाया गया बसंत पंचमी व मातृ पितृ पूजन दिवस।




पंडरिया विकास खंड के ग्राम पंचायत महली में बसंत पंचमी पर ज्ञानदायिनी माँ सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजा पाठ और प्रसाद वितरण किया गया शासन के आदेशानुसार 14/02/2024 को मातृ पितृ पूजन दिवस का भी आयोजन विद्यालय में किया गया जिस बच्चो ने अपने माता पिता के आरती पूजा कर आशीर्वाद लिया
जिस में बच्चो और पालको में जबरदस्त उत्साह देखा गया आज ही प्राथमिक शाला के बच्चो को प्राथमिक शाला महली के नए भवन पर प्रवेश दिया गया इस अवसर पर ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि रघुराई चंद्राकर शाला विकास समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश चंद्राकर विकासखंड शिक्षा अधिकारी जी पी बनर्जी संकुल समन्वयक ईश्वर तिवारी पूर्व माध्यमिक शाला महली के प्रधान पाठक सोमनाथ साहू पूर्व माध्यमिक शाला कुंडा के प्रधान पाठक मोहन राजपूत पूर्व माध्यमिक शाला हथमुड़ी की प्रधाम पाठक स्मृति द्विवेदी पूर्व माध्यमिक शाला की शिक्षिका उमा पाठक प्राथमिक शाला महली के प्रधान पाठक पवन पाठक शिक्षक, सुरेश देवांगन, बिंदु राजपूत, सुधा क्षत्रिय, इन्द्राणी सत्यम, प्रहलाद चंद्राकर , बद्री यादव सहित पालक ग्रामवासी और विद्यालय के समस्त बच्चो की भारी संख्या में उपस्थिति में सभी कार्यक्रम सम्पन्न हुवा