CG - 21 अगस्त 2024 भारत बंद का पूरा बस्तर संभाग मुस्लिम समाज , समर्थन करता है : वसीम अहमद, अध्यक्ष बस्तर संभाग मुस्लिम समाज




CG - 21 अगस्त 2024 भारत बंद का पूरा बस्तर संभाग मुस्लिम समाज , समर्थन करता है : वसीम अहमद, अध्यक्ष बस्तर संभाग मुस्लिम समाज
जगदलपुर : 21 अगस्त 2024 भारत बंद का पूरा बस्तर संभाग मुस्लिम समाज , समर्थन करता है। मेरी सभी व्यापारी, सभी आवाम वा नवजवानों से गुजारिश है कि, इस बंद का समर्थन करें। और शांति प्रिय व लोकतांत्रिक तरीके से इस बंद के साथ खड़े रहें।
इनकी मांगे जायज है और खासकर हमारे देश में और अभी हाल में छ.ग. में हो रहा अल्पसंख्यकों के साथ अत्याचार और दमन किसी से छिपा नहीं है।ये सही समय है कि मुस्लिम समाज अन्य उपेक्षित और प्रताड़ित समाजों के साथ मिलकर संघर्ष करें । उनका साथ दे। क्योंकी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की भी मांग इनकी मांग का समर्थन करती है और कल के बंद को मुस्लिम समाज पुरा समर्थन करता है।